---विज्ञापन---

ह्यूस्टन में बड़ी घटना, गली में खेल रहे रैपर टेकऑफ की गोली मारकर हत्या

ह्यूस्टन: हिप-हॉप ट्रायो बैंड मिगोस के सदस्य रैपर टेकऑफ़ की ह्यूस्टन में गोली मारकर हत्या कर दी गई है। वह 28 साल के थे। समाचार एजेंसी एएनआई के मुताबिक पुलिस विभाग के अनुसार मंगलवार को लगभग 2:30 बजे रैपर ह्यूस्टन शहर में एक गली में अपने चाचा क्वावो, और एक अन्य मिगोस बैंड के सदस्य […]

Edited By : Amit Kasana | Updated: Nov 3, 2022 22:30
Share :
रैपर टेकऑफ़

ह्यूस्टन: हिप-हॉप ट्रायो बैंड मिगोस के सदस्य रैपर टेकऑफ़ की ह्यूस्टन में गोली मारकर हत्या कर दी गई है। वह 28 साल के थे। समाचार एजेंसी एएनआई के मुताबिक पुलिस विभाग के अनुसार मंगलवार को लगभग 2:30 बजे रैपर ह्यूस्टन शहर में एक गली में अपने चाचा क्वावो, और एक अन्य मिगोस बैंड के सदस्य के साथ डाइस से खेल रहे थे। इस दौरान उसे गोली मारकर हत्या कर दी गई।

अभी पढ़ें Halloween 2022: क्या है इस भूतिया रात की कहानी, क्यों बुरी आत्माओं के लिए जश्न मनाते हैं इन देशों के लोग?

---विज्ञापन---

 

 

हैरानी की बात यह है कि गोलीबारी के दौरान मौके पर 40 से अधिक लोग मौजूद थे। लेकिन बदमाश फिर भी वारदात को अंजाम देने में कामयाब हुए। टेकऑफ़ की मौके पर ही मौत हो गई थी। जबकि दो अन्य को अस्पताल में भर्ती करायाग गया है।

अभी पढ़ें चीन में इन दिनों बप्पी लहरी के ‘जिम्मी जिम्मी’ गाने की धूम, जानें क्या है पूरा मामला

बता दें कि वर्ष 1994 में किर्शनिक खारी बॉल, जिसे लोग टेकऑफ़ के रूप में जानते हैं का जन्म जॉर्जिया के लॉरेंसविले में हुआ था। उन्होंने साल 2008 में क्वावो (क्वावियस कीएट मार्शल) और उनके चचेरे भाई ऑफ़सेट (कियारी केंड्रेल सेफस) के साथ रैप करना शुरू किया। 2011 में उनके समूह ने “जुग सीज़न” शीर्षक से मिगोस नाम से अपना पहला मिक्सटेप जारी किया।

इसके आद 2013 में टेकऑफ ने एकल रैप ‘वर्साचे’ किया। हाल ही में 2018 में टेकऑफ़ द्वारा रिलीज़ किया गया एल्बम ‘द लास्ट रॉकेट’ बिलबोर्ड 200 पर नंबर 4 पर रहा था।

अभी पढ़ें – दुनिया से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

HISTORY

Edited By

Amit Kasana

Edited By

Manish Shukla

First published on: Nov 01, 2022 07:37 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें