funeral party group Eat food without pay bill: सोशल मीडिया पर इन दिनों टिक टॉक से जुड़ा एक वीडियो जमकर वायरल हो रहा है। वायरल वीडियो टेक्सास के ह्यूस्टन स्थित क्रेजी काजुन सीफूड एंड स्पोर्ट्स का बताया जा रहा है। सोशल मीडिया पर @grizzyshoodnews नाम के एक पेज से जारी हुए इस वीडियो में अंतिम संस्कार की पार्टी करने पहुंचे एक ग्रुप की ओर से भोजन के बाद जब 45 हजार से अधिक का बिल चुकाने की नौबत आई तो वे बिना बिल चुकाए वहां से निकल गए। इतना ही नहीं, इस दौरान विरोध करने पर रेस्टोरेंट के कर्मचारियों को गोली मारने की धमकी भी दी।
सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हुआ वीडियो, 1 महीने में 1.2 मिलियन से अधिक लोगों ने देखा
वायरल हुए वीडियो में क्रेजी काजुन सीफूड एंड स्पोर्ट्स में भोजन करने वाले 20 लोगों के एक ग्रुप को जब 500 डॉलर यानी 45 हजार से अधिक का बिल दिया गया तो वे विरोध करने लगे और रेस्टोरेंट के कर्मचारियों के साथ बदसलूकी करने लगे। इसी बीच जब रेस्टोरेंट के कर्मचारियों की ओर से इसका विरोध हुआ तो उन्होंने कर्मचारियों को गोली मारने की धमकी दी। धमकी भरा ये वीडियो सोशल मीडिया पर पोस्ट होते ही तेजी के साथ वायरल हुआ, जिसे सिर्फ अक्टूबर माह की शुरुआत में ही 1.2 मिलियन से अधिक बार देखा जा चुका है।
बिल में 20 प्रतिशत टिप जुड़ने से खुश नहीं था ग्रुप
वीडियो में साफ तौर पर देखा जा सकता है कि ग्रुप के 18 लोग भोजन करने के बाद बिना भुगतान किए बाहर चले गए। ग्रुप का कहना था कि वे बिल में जोड़े गए 20 की ग्रेच्युटी यानी टिप से खुश नहीं थे। वीडियो में दिखाए गए खाने के बिल के अनुसार, भोजन की कुल कीमत 542.67 डॉलर थी। इसमें टैक्स के साथ-साथ कर्मचारियों के लिए 84.64 डॉलर की अतिरिक्त 20 प्रतिशत की टिप भी शामिल थी। आपको बताते चलें कि ग्रुप के लोग बिल का भुगतान करने से इनकार करने के बाद रेस्टोरेंट से बाहर अपनी कारों की ओर वापस चले गए। डाइन-एंड-डैश का ऐसा मामला सामने आने के बाद हर कोई हैरान है। वीडियो देखने वाले एक सोशल मीडिया यूजर ने लिखा कि “इतने बड़े बिल के लिए टिप जोड़ना सामान्य बात है। इसी के साथ एक अन्य यूजर ने लिखा कि खाना खाने वाला ग्रुप टिप जोड़े बिना बिल पे कर सकता था।