---विज्ञापन---

Honeymoon Hell: न मजा, न मस्ती, जान के भी पड़ गए लाले, पढ़ें हनीमून की 3 खौफनाक कहानियां

Honeymoon Hell: शादी के बाद नवविवाहित जोड़े के लिए हनीमून एक बेहद खास लम्हा होता है। इस दौरान वो दुनिया के झमेलों से दूर होकर अपना एक गोल्डन टाइम बिताते हैं। हनीमून के लिए किसी को खूबसूरत वादियां पसंद आती हैं तो कोई समुद्र की लहरों के साथ अपना समय बिताता है। इसके लिए लाखों […]

Edited By : Naresh Chaudhary | Updated: Sep 18, 2023 17:50
Share :
Honeymoon Hell, honeymoons, danger honeymoons, Viral News, World News

Honeymoon Hell: शादी के बाद नवविवाहित जोड़े के लिए हनीमून एक बेहद खास लम्हा होता है। इस दौरान वो दुनिया के झमेलों से दूर होकर अपना एक गोल्डन टाइम बिताते हैं। हनीमून के लिए किसी को खूबसूरत वादियां पसंद आती हैं तो कोई समुद्र की लहरों के साथ अपना समय बिताता है। इसके लिए लाखों रुपये खर्च भी किए जाते हैं। लोगों की जिंदगी में ये समय सिर्फ एक ही आता है। अब ऐसे में अगर किसी का हनीमून एक नरक (Honeymoon Hell) बन जाए तो क्या कहिएगा। हालांकि ऐसी स्थिति में आपके पास सिर्फ रोने के अलावा कुछ और नहीं बचता। हनीमून की खौफनाक यादों को लेकर पेश है एक रिपोर्टः-

यार्ट पर इतना पानी आया कि लग जान गई

अंग्रेजी साइट द सन की एक रिपोर्ट में हनीमून बर्बाद होने की तीन कहानियों को सझा किया गया है। लीन वुडवर्ड ने बताया कि उनकी अप्रैस 2019 में मैट के साथ बाली में शादी हुई थी। शादी के बाद दोनों ने हनीमूल की प्लानिंग की। 35 साल की लीन ने बताया कि उन्होंने करीब दो हफ्तों की हनीमून ट्रिप प्लान की थी। इसके लिए वे बाली से करीब 20 मील दूर गिली आयरलैंड पर पहुंचे। यहां उन्होंने अपने पहले दिन की शुरुआत बेहद आलस के साथ की। इसके बाद नवविवाहित जोड़ा एक यॉर्ट पर पहुंचा। जहां उनका हनीमून नरक में बदल गया।

---विज्ञापन---
Leanne Woodward and idyllic

Leanne Woodward and idyllic

रिपोर्ट में उनके हवाले से कहा गया है कि समुद्र में एक शक्तिशाली लहर सीधे उनके यॉर्ट पर टकराई। इसके बाद दो मंजिला यॉर्ट पूरी तरह से पानी-पानी हो गई। लीन ने बताया कि काफी देर तक वह पानी में ही रहीं। उनका सांस लेना तक मुश्किल हो गया। इसके अलावा उनका करीब एक हजार यूरो का सामान भी बेकार हो गया। उन्होंने बताया कि यॉर्ट पर कोई जीवन रक्षक उपकरण भी नहीं था। उन्होंने साफ तौर पर कहा था कि उनका जीवन संकट में आ गया था। इसी के साथ उनका पूरा हनीमून बर्बाद हो गया। लीन के पास गुस्से और आंसू के अलावा और कुछ भी नहीं था।

हनीमून पर 15 दिन की बाइक राइड, रोमांस तक नहीं हुआ

किर्स्टी बैक्सटर ने नवंबर 2021 में एचजीवी ड्राइवर विक्टर से शादी की। शादी के बाद किर्स्टी का सपना था कि वे केन्या में हनीमून के लिए एक शानदार सफारी पर जाए। इसके लिए उन्होंने अपने पति विक्टर से बात की। दोनों ने अपनी शादी में मिले गिफ्ट के पैसों से अफ्रीका जाने की योजना बनाई। लेकिन जैसे ही जाने का समय आया तो देखा कि कोई भी पहले से बुकिंग नहीं हुआ है। इस पर विक्टर ने कहा कि अब हम हनीमून के लिए आयरलैंड जाएंगे। उन्होंने कहा कि 15 बाइकर्स का एक ग्रुप है, जो हमारे साथ रहेगा। वे लोग आयरलैंड में उत्तर से दक्षिण की ओर यात्रा करेंगे।

---विज्ञापन---
Kirsty Baxter and Victor

Kirsty Baxter and Victor

किर्स्टी ने खुलासा किया कि उन्होंने बाइकर्स के एक समूह के साथ बेलफास्ट से वाइल्ड अटलांटिक में सड़क मार्ग से यात्रा शुरू कर दी। इस दौरान किर्स्टी की हालत खराब हो गई। पहले तो उन्हें लगा कि विक्टर निश्चित रूप से मजाक कर रहा था? लेकिन जैसे-जैसे रात होती गई, उन्हें एहसास हुआ कि यह कोई मजाक नहीं है। यात्रा में कई दिनों तक किर्स्टी ने अपनी निराशा को छिपाने की कोशिश की। उन्होंने रिपोर्ट में कहा कि मेरे लिए ये एक बुरे सपने जैसा था।

अचानक शुन्य से 14 डिग्री नीचे आ गया तापमान, लगा जम गए

सारा स्मेथम अपने पति ब्रायन के साथ एक ठंडी जगह पर जाकर हनीमून मनाने के लिए उत्साहित थीं। इसके लिए उन्होंने दिसंबर महीने में हाईलैंड्स पर जाने का फैसला लिया। दोनों लोग अपने दो कुत्तों (जगलस और ब्यू) को लेकर कार में सवार हुए और करीब छह घंटे की यात्रा के बाद स्कॉटलैंड के पश्चिम में स्थित कैर्नगॉर्म्स में एवीमोर में एक कैंपसाइट पर पहुंचे। कैसलफोर्ड, वेस्ट यॉर्क की रहने वाली सारा कहती हैं कि हमने मौसम पर नजर रखी थी। हालांकि अंदाजा था कि ठंड होने वाली है, लेकिन इतना भी नहीं था कि नरक हो गया।

Sarah Smethan and Brian

Sarah Smethan and Brian

उन्होंने रिपोर्ट में बताया कि मौके पर पहुंचने के बाद वास्तविकता बहुत अलग थी। कहा कि जब हम कैंपसाइट पर पहुंचे तो घबराहट होने लगी थी। यहां का तापमान अचानक शून्य से 14 डिग्री नीचे गिर गया। कड़ाके की ठंड थी। हमारी हालात बदतर होने लगी। सारा ने बताया कि हमें वहां कुछ ही घंटे हुए थे कि कैंपेरवैन में पानी के पाइप जम गए। अचानक बर्फ इतनी ज्यादा हो गई कि हमारे फंसने का खतरा हो गया।

बताया कि हमारे पास न गर्म पानी था, न शॉवर, न टॉयलेट फ्लश था। हमें कुत्तों को गर्म रखने के लिए कंबल में लपेट दिया। इस दौरान बस एक ही ख्याल आया कि काश हम किसी होटल में चले जाते तो कम से कम एक गर्म बिस्तर मिल जाता। आखिर में उन्होंने कहा कि ये शादी से 12 साल पहले से हम एक साथ रह रहे थे। शादी के बाद हनीमून पर ऐसे तजुर्बे की कभी उम्मीद नहीं की थी।

दुनिया की खबरों के लिए यहां क्लिक करेंः-

HISTORY

Edited By

Naresh Chaudhary

First published on: Sep 18, 2023 05:50 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें