---विज्ञापन---

स्वर्ग से वापस आई महिला, किया मौत का चौंकाने वाला दावा

महिला को माइग्रेन का दर्द उठा तो वह अपने कमरे में सोने चली गई थी। जब वह सोकर उठी तो उसे लकवा पड़ चुका था।

Edited By : Amit Kasana | Updated: Oct 21, 2024 22:19
Share :
Heaven, Death, Women, America, Migraine, Paralysis
एंबर

Women come Back from Heaven: फिल्मों में आपने देखा होगा कि लोग मरने के बाद स्वर्ग में जाते हैं और फिर वापस लौट आते हैं। कुछ ऐसा ही दावा अमेरिका की एक महिला ने किया है। दरअसल, उसका कहना है कि वह मरने के बाद स्वर्ग पहुंची जहां उसे उसके बचपन का कुत्ता और अन्य लोग मिले।

महिला का दावा है कि उसे स्वर्ग में रहने और वापस अपने परिवार के पास जाने का ऑप्शन मिला तो वह लौट आई है, हालांकि डॉक्टर इसकी पुष्टि नहीं करते हैं, मेडिकल के अनुसार महिला गहरे कोमा में थी और ऐसे में हो सकता है कि उसे अपने जीवन के कुछ पल याद आए हों।

---विज्ञापन---

ये भी पढ़ें: बस में लड़की का चेहरा चबा गया अधेड़, 50 टांके लगे, पुलिस बोली- ऐसा हमला नहीं देखा

माइग्रेन होने के बाद महिला अपने कमरे में सोने चली गई थी

महिला का नाम एंबर है, वह अपने परिजनों के साथ अमेरिका में रहती है। एक दिन वह अपने परिजनों के साथ घर में कोई मूवी देख रही थी, इस दौरान उसे माइग्रेन का तेज दर्द हुआ। जिसके बाद वह अपने कमरे में सोने चली गई। जब वह सोकर उठी तो उसे लकवा पड़ चुका था और उसकी एक आंख समेत शरीर का एक हिस्सा पूरी तरह काम नहीं कर रहा था।

---विज्ञापन---

महिला ने महसूस किया कि वह स्वर्ग में है

इसके बाद उसके पति माइकल उसे समीप के अस्पताल लेकर पहुंचे। डॉक्टरों ने उसकी जांच कर बताया कि उसके बचने के चांस कम है। कई दिन वह अस्पताल में रही, इस दौरान वह कोमा में चली गई। जब उसे होश आया तो उसने मौत होने के बाद स्वर्ग में पहुंचने का दावा किया है। महिला ने अपने स्वर्ग का अनुभव शेयर करते हुए कहा कि वह किसी नम्र घास पर खड़ी थी। दूर से उसे अस्पताल में दोनों बच्चे, पति और अन्य परिजन दिख रहे थे। महिला का दावा है कि डॉक्टर, नर्स और परिजन उसे अपने आसपास होने वाली हर हरकत और आवाज स्वर्ग से सुनाई और दिखाई दे रही थी लेकिन वह कुछ कह नहीं पा रही थी।

ये भी पढ़ें: ‘बच्चों के सिर काटे, उनका मांस खिलाया…’; गाजा से लौटी इस महिला ने बयां की ISIS की बर्बरता की कहानी

HISTORY

Written By

Amit Kasana

First published on: Oct 21, 2024 10:07 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें