Israel Hamas War : इजराइल और हमास के बीच करीब 15 महीने तक युद्ध चला। अब दोनों देशों के बीच युद्धविराम पर समझौता हो गया। इसके तहत दोनों देश बंधक बनाए गए नागरिकों को रिहा कर रहे हैं। 42 दिवसीय सीजफायर समझौते के बीच एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें हमास का सीनियर कमांडर नजर आ रहा है। इसे लेकर इजराइल ने गाजा में हमास के फिर से संगठित होने का आरोप लगाया। आइए जानते हैं कि क्या है पूरा मामला?
हमास का वरिष्ठ कमांडर हुसैन फैयाद बीत हनून बटालियन जुड़ा है। वह इजराइल पर किए गए हमलों में शामिल था। पहले दावा किया गया था कि इजराइल की सेना ने उसे मार गिराया, लेकिन एक ताजा वीडियो में वह जिंदा नजर आ रहा है। इसे लेकर इजराइल की चिंता बढ़ गई।
यह भी पढ़ें : Video: हमास के साथ सीजफायर इजराइल के लिए बड़ा झटका! 5 पॉइंट्स में समझें
A video uploaded to Instagram shows Hussein Fiad, the commander of Hamas’ Beit Hanoun battalion, recently speaking to a group of people. The IDF said last May it eliminated Fiad. While the video is undated, it appears to be authentic. pic.twitter.com/E3aNjhZ6ih
---विज्ञापन---— Joe Truzman (@JoeTruzman) January 22, 2025
हुसैन फैयाद ने वीडियो में कहा- इजराइल संघर्ष में हमास को मिली जीत
इजराइल ने कहा कि उसे हमास कमांडर हुसैन फैयाद के फिर से सामने आने के बाद नई चुनौतियों का सामना करना पड़ रहा है। इसे लेकर इजराइल ने आरोप लगाया कि गाजा में हमास खुद को फिर से संगठित कर रहा है। पहले माना जा रहा था कि वह एक इजरायली ऑपरेशन में मारा गया था। इजरायल ने उसे एंटी-टैंक मिसाइल और रॉकेट हमलों के लिए दोषी ठहराया था।
हमास ने इजराइल संघर्ष में जीत हासिल की : फैयाद
फैयाद ने सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो में कहा कि हमास ने इजराइल संघर्ष में जीत हासिल की। वीडियो सामने आने के बाद बड़ा सवाल उठता है कि क्या हमास को खत्म करने में इजराइल असफल रहा? हालांकि, यह वायरल वीडियो कब का है? इसमें कोई तारीख नहीं लिखी है। इस वीडियो की पुष्टि News 24 नहीं करता है।
यह भी पढ़ें : Video: हमास के आगे झुका इजराइल! पीएम नेतन्याहू ने डील पर क्या कहा?
इजराइल के सैन्य अभियान पर खड़े हो रहे सवाल
7 अक्टूबर 2023 को हमलों के बाद इजराइल और हमास के बीच संघर्ष काफी बढ़ गया, जिसके परिणामस्वरूप 1,200 से अधिक इजरायली मारे गए और कई बंधक बनाए गए। जवाब में इजराइल ने हमास के बुनियादी ढांचे और नेतृत्व को खत्म करने के उद्देश्य से बड़े पैमाने पर सैन्य अभियान शुरू किया। इजराइली रक्षा बलों (IDF) ने हमास के कई प्रमुख लोगों को खत्म करने का दावा किया है, जिनमें अब्द अल-हादी सबा और अन्य कमांडर शामिल हैं। हालांकि, फैयाद के जिंदा होने की रिपोर्ट ने इजराइल के सैन्य अभियानों पर सवाल खड़े कर दिए।