Google Empolyees Lays Off UPdate: गूगल ने कटौती के बीच कर्मचारियों की छंटनी शुरू कर दी है। जिसके कारण कार्यरत कई कर्मियों की नौकरी खतरे में पड़ गई है। गूगल ने अमेरिका के शिकागो, अटलांटा और डबलिन कार्यालय में काफी नौकरियों को ट्रांसफर करने की बात कही है। मैक्सिको सिटी से लेकर भारत के बेंगलुरु कार्यालय तक इसका असर देखा जा सकता है। गूगल अपने यहां नौकरियों में कटौती के बाद बचे कर्मियों को प्रमोशन देने पर अधिक ध्यान दे रहा है।
कितने लोगों की जाएगी नौकरी, स्पष्ट नहीं
अभी कितने कर्मियों की छंटनी होगी, यह स्पष्ट नहीं है। गूगल कई टीमों का पुनर्गठन भी कर रहा है। सूत्रों से पता चला है कि छंटनी के कारण गूगल की रियल एस्टेट और वित्त से जुड़ी काफी इकाइयां प्रभावित हुई हैं। रिपोर्ट के अनुसार दो कर्मियों के हवाले से बताया गया है कि उनको इसी वीक कटौती के बारे में सूचित किया गया है। गूगल की बिजनेस सर्विसेज, रेवेन्यू कैश ऑपरेशंस और ट्रेजरी जैसी इकाइयां अधिक प्रभावित हुई हैं।
Google lays off more employees, moving some job roles to India and these countries https://t.co/ve8a47ZI6M via @timesofindia
---विज्ञापन---— Subrat (@Su_brat22) April 19, 2024
गूगल के फाइनेंशियल हेड रूथ पोराट ने कर्मचारियों को नौकरियों में कटौती संबंधी ईमेल जारी किया है। जिसमें बताया गया है कि कई नौकरियों को उन कार्यालयों में ट्रांसफर किया जाएगा, जहां हाल में निवेश किया गया है। इसमें भारत भी शामिल है। इसके अलावा शिकागो, अटलांटा और डबलिन भी इस सूची में हैं। वहीं, बेंगलुरु, डबलिन और मैक्सिको सिटी ऑफिस में गूगल कई इकाइयों को पुनर्गठित करेगा। यह खुलासा नहीं किया गया है कि कितने कर्मियों को बाहर का रास्ता दिखाया जाएगा?
गूगल ने अपने स्तर पर किए कई बदलाव
कंपनी के प्रवक्ता की ओर से कहा गया है कि लागत में कमी करने के लिए कटौती का फैसला लिया गया है। छंटनी कंपनीव्यापी स्तर पर नहीं होगी। जो कर्मी बाहर किए जाएंगे, वे फिर से किसी दूसरी जॉब के लिए अप्लाई कर सकेंगे। गूगल की ओर से 2023 की दूसरी छमाही और 2024 में कई बदलाव किए गए हैं। ये बदलाव कर्मचारियों को अधिक कुशल बनाने, संसाधनों से अधिक उत्पाद लेने और बेहतर काम करने के लिए किए गए हैं। ताकि महत्वपूर्ण अवसरों को देखते हुए ज्यादा निवेश किया जा सके।
यह भी पढ़ें: स्कॉटलैंड में डूबने से 2 भारतीय छात्रों की मौत, दोस्तों के साथ गए थे ट्रैकिंग पर
कर्मचारियों को काम करने के अनुकूल अवसर मिले, वे सरलता से काम कर सकें। इसके लिए कई प्रकार की नीतियों पर काम किया जा रहा है। कंपनी प्रवक्ता की ओर से कहा गया है कि कुछ नौकरियों को भारत और आयरलैंड में ट्रांसफर किया जाएगा। जिन लोगों को निकाला जाएगा, वे कंपनी में दूसरी नौकरियों के लिए अप्लाई कर सकेंगे। इससे पहले जनवरी में भी गूगल की ओर से सैकड़ों कर्मचारियों की छंटनी की गई थी। इंजीनियरिंग, हार्डवेयर सेक्टर से अधिक लोग बाहर किए गए थे। गूगल के सीईओ सुंदर पिचाई ने भी साल की शुरुआत में कहा था कि कर्मचारी नौकरियों में ज्यादा कटौती की उम्मीद करें।