---विज्ञापन---

कर्ज चुकाने को Giorgia Meloni बेचेंगी राष्‍ट्रीय धरोहर! भारत दौरे पर खूब चर्चा में रही थीं इटली की PM

इटली सरकार का साल 2026 तक करीब 1.79 लाख करोड़ रुपये जुटाने का प्लान है। देश की पोस्ट सर्विस (पोस्टे इटालियन) रेल कंपनी फेरोवी डेलो स्टेटो में भी हिस्सेदारी रखती है।

Edited By : Amit Kasana | Updated: Jan 30, 2024 13:08
Share :
giorgia melonis
जियोर्जिया मेलोनी

Giorgia Meloni: इटली आर्थिक संकट से जूझ रहा है, अब यहां की प्रधानमंत्री जियोर्जिया मेलोनी ने इससे उबरने के लिए अपनी पोस्टल सर्विस (Poste Italiane) के कुछ हिस्से को बेचने का फैसला लिया है। जल्द ही इसके लिए आवेदन मांगे जाएंगे। बता दें यह वही पोस्टल सर्विस है जिसे कभी प्रधानमंत्री ने अपने देश का ‘crown jewel’, माना था। क्राउन ज्वेल यानि उस देश के राजा-रानी का प्राचीन मुकुट और राजदंड होता है, जो बेहद बेशकीमती होता है।

बीमा और बैंकिंग गतिविधियों में भी शामिल

जानकारी के अनुसार प्रधानमंत्री मेलोनी का देश की पोस्टल सर्विस को नीलाम कर साल 2026 तक करीब 1.79 लाख करोड़ रुपये जुटाने का प्लान है। बता दें इटली की पोस्टल सर्विस (पोस्टे इटालियन) रेल कंपनी फेरोवी डेलो स्टेटो और पावर कंपनी Eni में हिस्सेदारी रखती है। इसके अलावा वह बीमा और बैंकिंग गतिविधियों में भी शामिल है। सरकार का एक बड़ा आमदनी का हिस्सा इससे आता है। लेकिन इन दिनों घाटे में चल रही सरकार को इस बड़े वेंचर को चलाना काफी मुश्किल हो रहा है।

---विज्ञापन---

नीलामी से सरकार के कर्ज पर ज्यादा असर नहीं पड़ने वाला

हालांकि जानकारों का दावा है कि इस नीलामी से सरकार के कर्ज पर ज्यादा असर नहीं पड़ने वाला है। क्योंकि सरकार पर काफी ज्यादा कर्ज है। एक रिपोर्ट के अनुसार इटली पर कुल करीब 2.48 ट्रिलियन डॉलर का कर्ज है और यह कर्ज इटली की जीडीपी का लगभग 135 प्रतिशत है। इन दिनों इटली में सरकार की नीतियों की काफी आलोचना हो रही है। किसी तरह सरकार अपनी डूबती आर्थिक हालत को सुधारने में प्रयासरत है। इसके लिए सरकार ने अपने पूर्व में किए कई फैसलों को वापस लिया है। कई सरकारी विभागों का निजीकरण किया जा रहा है। अब देश की कंपनी Poste Italiane की हिस्सेदारी बेचना भी इस प्रक्रिया का हिस्सा है।

ये भी पढ़ें: Giorgia Meloni को क्यों कहा जा रहा Man Of The Year? जिस पर पैदा हुआ विवाद

---विज्ञापन---
HISTORY

Edited By

Amit Kasana

First published on: Jan 30, 2024 01:06 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें