---विज्ञापन---

दुनिया

यूरोप के स्पेस प्रोग्राम को बड़ा झटका, महज 40 सेकंड में धरती पर गिरा रॉकेट, लगी भीषण आग, देखें Video

यूरोप के अंतरिक्ष मिशन को बड़ा झटका लगा है। नार्वे से लॉन्च स्पेस रॉकेट सिर्फ 40 सेकंड में ही क्रैश हो गया। धरती पर गिरते ही रॉकेट में जोरदार विस्फोट हुआ और फिर आग लग गई। इसे लेकर एक वीडियो भी सामने आया है।

Author Edited By : Deepak Pandey Updated: Mar 30, 2025 21:02
germany space rocket crash
जमनी के स्पेस रॉकेट हुआ क्रैश।

यूरोप के स्पेस प्रोजेक्ट को बड़ा झटका लगा है। जर्मनी की बवेरियन इसार एयरोस्पेस कंपनी का स्पेस रॉकेट उड़ान भरने के महज 40 सेकंड में ही धड़ाम से धरती पर गिर पड़ा। क्रैश होने की वजह से स्पेस रॉकेट में भीषण आग लग गई। इसे लेकर एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।

यूरोप में सैटेलाइट लॉन्चिंग प्रोग्राम को आगे बढ़ाने के लिए नॉर्वे के आर्कटिक एंडोया स्पेस पोर्ट से रॉकेट लॉन्च किया गया था। इस रॉकेट का वजन एक मीट्रिक टन था, जिसे स्मॉल और मिडिल साइज में डिजाइन किया गया। उड़ान भरने के सिर्फ 40 सेकंड के अंदर ही रॉकेट क्रैश हो गया और धरती पर गिरते ही धमाके के साथ आग लग गई।

---विज्ञापन---

यह भी पढ़ें : इजराइल ने फिर बरपाया कहर, गाजा में मारे गए 38 फिलिस्तीनी, यूएस ने यमन पर की बमबारी

इसार एयरोस्पेस कंपनी को मिला डेटा

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, यूरोप से स्पेस रॉकेट को सफलतापूर्वक लॉन्च करने की कोशिश की गई थी। स्वीडन, ब्रिटेन समेत कई देशों ने इस मिशन में आने की इच्छा जताई थी। रॉकेट के क्रैश होने के बाद भी इसार एयरोस्पेस कंपनी को महत्वपूर्ण डेटा मिला है, जो भविष्य के मिशन में महत्वपूर्ण साबित हो सकता है।

कंपनी ने पहले ही जताई थी रॉकेट के क्रैश होने की उम्मीद

इसार एयरोस्पेस के सह-संस्थापक और सीईओ डैनियल मेट्ज़लर ने रॉकेट लॉन्चिंग से पहले ही कहा था कि हमारे लिए हर उड़ान काफी अहम है, क्योंकि इससे अनुभव मिलता है और डेटा प्राप्त होता है। 30 सेकंड की उड़ान भी बहुत बड़ी कामयाबी होगी। हालांकि, कंपनी को उम्मीद थी कि ये रॉकेट अंतरिक्ष तक नहीं पहुंच पाएगा।

यह भी पढ़ें : ये लड़का बना मंत्री के इस्तीफे का कारण, 22 साल की उम्र में किशोर से बनाए थे संबंध

HISTORY

Edited By

Deepak Pandey

First published on: Mar 30, 2025 08:36 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें