---विज्ञापन---

काश मेरे ‘अपनों की लाश’ ही मिल जाए… गाजा में अंधेरा कम होने पर ‘खोज’ में निकलते हैं लोग

Gaza People Searching Relatives Dead Body: इजराइल की ओर से लगातार हो रहे हमलों के बाद गाजा में अभी तक 8000 से ज्यादा लोग मारे जा चुके हैं। हालात बद से बदतर हो रहे हैं।

Edited By : Naresh Chaudhary | Updated: Oct 30, 2023 14:41
Share :
Gaza People Searching Relatives Dead Body as Darkness Falls

Gaza People Searching Relatives Dead Body: इजराइल की ओर से गाजा पर हवाई और जमीनी हमला तेज हो गया है। इजराइल ने अब युद्ध को दूसरे चरण की कार्रवाई करार दिया है। इजराइल का कहना है कि ये चरण हमास को खत्म करने के लिए है। हालांकि इसी बीच एक मार्मिक खबर सामने आई है। इजराइल के हवाई हमलों में गाजा में कल यानी शनिवार तक 8000 से ज्यादा लोगों की जान जा चुकी है। मरने वालों में बच्चे और महिलाएं सबसे ज्यादा बताए गए हैं। न्यूज एजेंसी रॉयटर्स के अनुसार, गाजा में अंधेरा कम होने पर लोग अपनों की तलाश में ये सोचकर निकलते हैं कि उनकी लाश ही मिल जाए।

गाजा पट्टी में नागरिक व्यवस्थाए पूरी तरह से ध्वस्त

---विज्ञापन---

रॉयटर्स की एक रिपोर्ट के अनुसार, संयुक्त राष्ट्र ने भी चेतावनी दी है कि फिलिस्तीनियों को भोजन तक के लिए तरसना पड़ रहा है। हमास के आतंकवादियों के साथ करीब तीन सप्ताह के युद्ध और घनी आबादी वाली तटीय गाजा पट्टी की घेराबंदी के बाद नागरिक व्यवस्थाएं पूरी तरह से ध्वस्त हो रही हैं। हालांकि शुक्रवार रात से इजराइल और हमास के लड़ाई तेज हो गई, क्योंकि इजराइली सेना ने गाजा में जमीनी कार्रवाई तेज कर दी है। इसी कार्रवाई को इजराइली प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने हमास को कुचलने के लिए युद्ध का दूसरा चरण बताया है।

चेतावनी के बाद भी गाजा में रुके हैं लोग

गाजा के रहने वाले शाबान अहमद ने रॉयटर्स को बताया कि वे एक इंजीनियर के रूप में काम करते थे। उसके पांच बच्चे हैं। उन्होंने इजराइली हमलों को प्रलय बताया है। उन्होंने एजेंसी को बताया कि रविवार को मुझे पता चला कि मेरा चचेरा भाई शुक्रवार को उसके घर पर हवाई हमले में मारा गया है। अहमद ने कहा कि इजराइल की ओर से गाजा के दक्षिणी इलाके को खाली करने की चेतावनी के उनका भाई वहीं रुका था।

---विज्ञापन---

यह भी पढ़ेंः मलेशिया से लेकर वेलिंग्टन तक फिलिस्तीनियों के समर्थन में उतरे मुसलमान, निशाने पर अमेरिका समेत पश्चिमी देश

अहमद जैसे सैकड़ों लोग खोज रहे लाशें

उन्होंने बताया कि इजराइल ने हमें मिटाने के लिए दुनिया से काट दिया है। हम हर मिनट विस्फोटों की आवाजें सुन रहे हैं। हालांकि इजराइल के मुख्य सैन्य प्रवक्ता ने यह कहने से इनकार कर दिया है कि दूरसंचार ब्लैकआउट के पीछे इजराइल है, लेकिन यह जरूर कहा है कि वह अपनी सेना की रक्षा के लिए जो भी आवश्यक होगा वह करेगा। अमहद ने कहा कि हमारे जैसे सैकड़ों लोग हैं जो हमलों के बाद मलबे में अपनों को खोज रहे हैं।

गाजा में अबतक 8005 लोगों की मौत

बता दें कि 7 अक्टूबर को दक्षिणी इजराइल पर हमास के हमले के बाद से इजराइल ने गाजा पर हवाई हमले किए। इजराइली अधिकारियों ने कहा था कि देश के 75 साल के इतिहास में ये सबसे घातक हमला था, जिसमें एक साथ 1,400 इजराइली नागरिक मारे गए। इसी दौरान गाजा में स्वास्थ्य मंत्रालय ने रविवार को कहा कि 7 अक्टूबर से अब तक (रविवार तक) यहां कुल 8,005 लोग मारे गए हैं।

दुनिया की खबरों के लिए यहां क्लिक करेंः-

HISTORY

Edited By

Naresh Chaudhary

First published on: Oct 30, 2023 02:41 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें