---विज्ञापन---

हमास की आतंकी गतिविधियों का केंद्र बना गाजा का अस्पताल, इजराइल ने जारी किया सबूत वाला वीडियो

Gaza hospital Hamas terrorist activities centre Israel releases video: इजरायली सेना के प्रवक्ता ने कहा कि उनके पास ठोस सबूत हैं कि सैकड़ों आतंकवादी छिपने के लिए अस्पताल में घुस आए हैं।

Edited By : Om Pratap | Updated: Oct 29, 2023 08:09
Share :
Gaza hospital Hamas terrorist activities centre Israel releases video

Gaza hospital Hamas terrorist activities centre Israel releases video: इजराइल रक्षा बल (IDF) ने एक वीडियो जारी कर दावा किया है कि गाजा का अस्पताल ही हमास की आतंकी गतिविधियों का केंद्र है। सोशल मीडिया प्लेटफार्म ‘एक्स’ पर एक वीडियो जारी कर IDF ने लिखा- शिफा अस्पताल (Shifa Hospital) न केवल गाजा का सबसे बड़ा अस्पताल है बल्कि यह हमास की आतंकवादी गतिविधि के लिए मुख्य मुख्यालय के रूप में भी कार्य करता है।

इज़राइल रक्षा बल (IDF) ने शनिवार को आरोप लगाया कि गाजा में शिफा अस्पताल, जो गाजा पट्टी के भीतर सबसे बड़ा चिकित्सा स्वास्थ्य संस्थान है, हमास की आतंकवादी गतिविधियों का मुख्यालय है। IDF ने अस्पताल के नीचे हमास के अंडरग्राउंड कॉम्पलेक्स के संबंध में अपने खुफिया इनपुट का एक वीडियो भी जारी किया।

---विज्ञापन---

IDF ने ये वीडियो उन खबरों के बीच जारी किया है, जिनमें कहा गया है कि इजरायली सेना, शिफा कॉम्प्लेक्स को निशाना बनाने की योजना बना रही है। IDF ने कहा कि शिफा अस्पताल के तहत हमास का आतंकवादी मुख्यालय गाजावासियों और कर्मचारियों से आवश्यक ईंधन, ऑक्सीजन, पानी और बिजली छीन रहा है और उनका उपयोग आतंकवाद के लिए कर रहा है।

Gaza hospital Hamas terrorist activities centre Israel releases video

इससे पहले शुक्रवार को अस्पताल के आसपास इजराइली सेना ने बमबारी तेज कर दी। इसके बाद इजरायली सेना के प्रवक्ता ने कहा कि उनके पास ठोस सबूत हैं कि सैकड़ों आतंकवादी छिपने के लिए अस्पताल में घुस आए हैं। IDF ने दावा किया कि शिफा अस्पताल में, कई भूमिगत परिसर हैं जिनका उपयोग आतंकवादी संगठन हमास के नेता अपनी गतिविधियों को निर्देशित करने के लिए करते हैं और एक सुरंग है जो अस्पताल तक पहुंचती है।

शीर्ष सैन्य अधिकारियों ने ये भी कहा कि अस्पताल के ऊर्जा बुनियादी ढांचे का उपयोग फिलिस्तीनी समूह द्वारा भी किया जाता है। इजराइली सेना ने हमास पर अस्पताल के कर्मचारियों और अन्य लोगों को मानव ढाल के रूप में उपयोग करने का भी आरोप लगाया। हालांकि, हमास ने दावों को खारिज कर दिया और इजराइली सेना के दावों को झूठा करार दिया।

HISTORY

Written By

Om Pratap

First published on: Oct 29, 2023 08:09 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें