China Restaurant Explosion: उत्तर पश्चिमी चीन के बारबेक्यू रेस्तरां में विस्फोट से 31 लोगों की मौत हो गई है जबकि कई अन्य घायल हुए हैं। बताया जा रहा है कि रेस्तरां में गैस लीक होने की वजह से विस्फोट हुआ है। धमाके में लोगों की मौत के बाद राष्ट्रपति शी जिनपिंग ने अधिकारियों से घायलों के इलाज को प्राथमिकता देने का आग्रह किया है।
सरकारी समाचार एजेंसी शिन्हुआ ने बताया कि चीन के उत्तर-पश्चिमी निंग्ज़िया क्षेत्र में बुधवार रात एक गैस विस्फोट में 31 लोगों की मौत हो गई। घटना ड्रैगन बोट फेस्टिवल की छुट्टियों से ठीक पहले बुधवार की शाम के दौरान निंग्ज़िया के एक बारबेक्यू रेस्तरां में हुई।
उत्सव की तैयारी में जुटे थे, तभी हुआ धमाका
विस्फोट लगभग रात 8:40 बजे एक व्यस्त सड़क पर हुआ, जब लोग उत्सव की तैयारी में एकत्र हुए थे। इस क्षेत्र में अच्छी खासी मुस्लिम आबादी है। गुरुवार को सिन्हुआ की रिपोर्ट के अनुसार, विस्फोट का मुख्य कारण प्रथम दृष्टया रेस्तरां में तरलीकृत पेट्रोलियम गैस टैंक से रिसाव प्रतीत होता है।
सिन्हुआ ने यह भी बताया कि 7 लोगों को झुलसने के बाद अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया है। बताया जा रहा है कि झुलसे लोग कांच के टूटने से भी घायल हुए हैं। बता दें कि चीन में गैस और रासायनिक विस्फोटों से जुड़ी घटनाएं आम हैं। 2015 में उत्तरी बंदरगाह शहर तियानजिन में एक के बाद एक विस्फोट से 173 लोगों की जान चली गई थी।