फ्रांस की राजधानी पेरिस से दिल दहला देने वाली एक सनसनीखेज वारदात की खबर सामने आई है। एक अपार्टमेंट से 5 लोगों के शव बरामद किए गए हैं, जिनमें 4 छोटे-छोटे बच्चे और एक महिला शामिल हैं। पूरा घर खून से लथपथ था। घर के बाहर तक खून बहकर आया था, जिसे देखकर आसपास के लोग डर गए और पुलिस को इस मामले की सूचना दी। इस मामले में पुलिस ने एक संदिग्ध को गिरफ्तार किया है।
यह घटना पूर्वी पेरिस के एक अपार्टमेंट की बताई जा रही है। इसे लेकर फ्रांसीसी अधिकारियों का कहना है कि क्रिसमस के दिन पति ने अपनी पत्नी और चार छोटे-छोटे मासूम बच्चों की हत्या कर दी थी। शवों को देखकर ऐसा लग रहा था कि आरोपी ने पत्नी एवं दो बेटियों को चाकू से मारा था, जबकि बाकी दो बेटों की दम घुटने या डूबने से मौत हो गई है। पुलिस ने आरोपी पति नोए (33) को गिरफ्तार कर लिया है।
यह भी पढ़ें : उज्जैन में फिर दरिंदगी, 10 साल की बच्ची से रेप
पड़ोसियों ने पुलिस को दी घटना की सूचना
क्रिसमस के दिन पड़ोसियों ने इस परिवार के घर से बाहर खून देखा था। पड़ोसियों की सूचना पर स्थानीय पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और पांचों शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। बेटियों की उम्र 7 से 10 के बीच है, जबकि एक बेटे की आयु 4 साल और दूसरे की 9 महीने थी। आखिर आरोपी ने इस घटना को क्यों अंजाम दिया? इसके बारे में अभीतक कुछ भी पता नहीं चल सका है।
14 साल से एक साथ रह रहे थे दंपति
पुलिस का कहना है कि हाई स्कूल में दंपति के बीच प्यार हुआ था और वे पिछले 14 साल से वैवाहिक जीवन व्यतीत कर रहे हैं। आरोपी ने साल 2019 में भी अपने एक दोस्त पर चाकू से हमला किया था। जांच में पता चला है कि आरोपी ने पहले भी अपनी पत्नी को मारा था, जिससे वह जख्मी हो गई थी। हालांकि, इस मामले में महिला ने पुलिस में रिपोर्ट दर्ज नहीं कराई थी।