---विज्ञापन---

दुनिया

‘फिलिस्तीन को स्वतंत्र राष्ट्र के रूप में देंगे मान्यता’, फ्रांस के बाद ब्रिटेन ने भी इजरायल को दी चेतावनी

ब्रिटेन के प्रधानमंत्री कीर स्टामर ने ऐलान किया है कि अगर इजरायल ने सीजफायर (युद्धविराम) के लिए सहमत नहीं होता है कि सितंबर में होने वाली संयुक्त राष्ट्र की बैठक में ब्रिटेन फिलिस्तीन को एक स्वतंत्र राष्ट्र के रूप में मान्यता दे देगा।

Author Written By: News24 हिंदी Author Edited By : Md Junaid Akhtar Updated: Jul 29, 2025 23:42
Britain, Israeli, Palestine, Gaza, Independent Nation, Prime Minister Keir Starmer, ब्रिटेन, इजराइल, फिलिस्तीन, गाजा, स्वतंत्र राष्ट्र, प्रधानमंत्री कीर स्टारमर
ब्रिटेन प्रधानमंत्री फिलिस्तीन को लेकर इजरायल को दी चेतावनी

इजरायल फिलिस्तीन के गाजा में लगातार हमले कर रहा है। इसे लेकर फ्रांस के बाद अब ब्रिटेन ने भी इजरायल को चेतावनी दी है। प्रधानमंत्री कीर स्टामर ने ऐलान किया है कि अगर इजरायल सीजफायर (युद्धविराम) के लिए सहमत नहीं होता है तो सितंबर में होने वाली संयुक्त राष्ट्र की बैठक में ब्रिटेन फिलिस्तीन को एक स्वतंत्र राष्ट्र के रूप में मान्यता दे देगा।

ब्रिटेन ने इजरायल के सामने रखी शर्तें 

---विज्ञापन---

ब्रिटेन के प्रधानमंत्री कीर स्टामर का कहना है कि यह मान्यता संयुक्त राष्ट्र महासभा (UNGA) से पहले दी जा सकती है। उन्होंने कहा कि इजरायल को गाजा में हमले रोकने होंगे। उसे अब स्थायी शांति प्रक्रिया शुरू करनी होगी। साथ ही उसे गाजा की जमीन पर कब्जा नहीं करना होगा। इजरायल इन शर्तों का मानता है तो फिलिस्तीन को स्वतंत्र राष्ट्र नहीं घोषित किया जाएगा। अगर इजरायल की नेतन्याहू सरकार इन शर्तों को नहीं मानती है तो ब्रिटेन अपने स्तर पर फिलिस्तीन को एक स्वतंत्र राष्ट्र के रूप में स्वीकार कर लेगा।

फ्रांस भी फिलिस्तीन को मान्यता देने की कर चुका है घोषणा

ब्रिटेन से पहले फ्रांस भी फिलिस्तीन को स्वतंत्र राष्ट्र के रूप मान्यता देने की घोषणा कर चुका है। फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों ने हाल ही में इसकी घोषणा की थी। अब ब्रिटेन ने भी फ्रांस का समर्थन कर फिलिस्तीन को राष्ट्र बनाने की पहल की है। बताया जा रहा है कि पश्चिमी देशों के इस कदम से इजरायल पर अंतरराष्ट्रीय दबाव और बढ़ गया है।

ये भी पढ़ें: इजराइल पर भारी पड़े हूती विद्रोही, 24 घंटों में 4 बड़े हमले से उड़ी Netanyahu की नींद

ट्रंप से मुलाकात के बाद नेतन्याहू लेंगे फैसला

इजरायल पीएम नेतन्याहू अब ब्रिटेन और फ्रांस के इस कदम को लेकर अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप से जल्द ही मुलाकात कर सकते हैं। माना जा रहा है कि ट्रंप से मुलाकात करने के बाद ही नेतन्याहू सीजफायर को लेकर फैसला करेंगे।

First published on: Jul 29, 2025 11:05 PM

संबंधित खबरें