---विज्ञापन---

दुनिया

न्यूयॉर्क में ताबड़तोड़ फायरिंग, कैसीनो के बाहर हमले में 6 लोगों की मौत और 4 गंभीर घायल

Firing in New York: अमेरिका के न्यूयॉक में कैसीनो के बाहर ताबड़तोड़ फायरिंग हुई है। हमले में 6 लोगों की मौत हो गई है और 4 गंभीर रूप से घायल हुए हैं। आरोपी को पहले पुलिस ने पकड़ लिया था, लेकिन उसने भागते हुए फायरिंग की तो पुलिस ने उसे मार गिराया। फायरिंग में एक पुलिसकर्मी की भी मौत हुई है।

Author Written By: News24 हिंदी Author Edited By : Khushbu Goyal Updated: Jul 29, 2025 08:03
Firing | Newyork | America
अचानक ताबड़तोड़ फायरिंग होने से लोगों में दहशत का माहौल बना हुआ है।

Firing in Newyork: अमेरिका के न्यूयॉर्क स्टेट हुई अंधाधुंध फायरिंग में 6 लोगों की मौत हो गई है और 4 लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं। फायरिंग मिडटाउन मैनहट्टन में एक कैसीनो के बाहर हुई। पुलिस ने मौके पर ही दबोचा गया, लेकिन उसने भागने की कोशिश की तो वह पुलिस की गोलियों का शिकार बन गया। मृतकों में एक पुलिसकर्मी भी शामिल है। आरोपी को CCTV फुटेज में असॉल्ट राइफल के साथ देखा गया। मौके पर आतंकवाद निरोधक दल भी पहुंचा, जिसने इलाके को सील करके सर्च ऑपरेशन चलाया।

 

---विज्ञापन---

फायरिंग स्थल पर कई होटल और ऑफिस

FBI के डिप्टी डायरेक्टर डैन बॉन्गिनो ने बताया कि मैनहट्टन में E52 V स्ट्रीट और पार्क एवेन्यू के पास शूटर ने दहशत फैलाई। जिस स्ट्रीट पर गोलीबारी की गई, वहां कई फाइव स्टार होटलों के साथ-साथ कोलगेट पामोलिव और ऑडिटर KPMG सहित कई कॉर्पोरेट ऑफिस हैं। न्यूयॉर्क पुलिस ने जवाबी कार्रवाई करके हमलावर को दबोच लिया, लेकिन उसने हिरासत से छूटकर फायरिंग की, जिसमें एक पुलिसकर्मी की मौत हो गई। CCTV कैमरे में हमलावर को एक लंबी बंदूक पकड़े हुए तथा बिल्डिंग के बाहर देखा गया।

 

लोगों ने हमलावर से बचने का किया प्रयास

पुलिस अधिकारी ने बताया कि 32वीं मंजिल से ली गई तस्वीर में देख सकते हैं कि हमलावर को रोकने के लिए कैसीनो के कर्मचारियों ने दरवाजे पर बैरिकेडिंग कर रखी थी। कुर्सियां और टेबल मेज लगा दिए थे, ताकि वह अंदर न घुसने पाए। हमलावर बंदूक लेकर पहले 52वीं स्ट्रीट और पार्क एवेन्यू स्थित बिल्डिंग की लॉबी में घुसा और गोलीबारी की। फिर वह दूसरी मंजिल पर गया और वहां लोगों को गोली मारी। बिल्डिंग में मौजूद लोग अलग-अलग मंजिलों, किचन और बाथरूम में जान बचाने के लिए छिप गए थे।

यह भी पढ़ें: ‘रियल एस्टेट एजेंट, आर्मी में सार्जेंट…’, अमेरिका में न्यू ईयर पर 15 लोगों को मारने वाला शमसुद्दीन जब्बार कौन?

स्कूल में स्टार फुटबॉलर था आरोपी युवक

न्यूयॉर्क के मेयर एरिक एडम्स ने बताया कि मिडटाउन मैनहट्टन में हुई गोलीबारी के समय घटनास्थल पर मौजूद था। पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए हमलावर को मार गिराया गया है। हमलावर का नाम शेन डेवोन तेमूरा था, जिसका स्कूल के दिनों का वीडियो सामने आया है, जिसमें वह फुटबॉल खेलता नजर आया। वह लास वेगास का निवासी है। बताया जा रहा है कि हमलावर ने 345 पार्क एवेन्यू भवन की 33वीं मंजिल पर जाकर आत्महत्या कर ली, लेकिन पुलिस ने दावा किया है कि वह पुलिस की जवाबी कार्रवाई में मारा गया है।

First published on: Jul 29, 2025 07:00 AM

संबंधित खबरें