FBI Most Wanted Ruja Ignatova: एफबीआई की ओर से क्रिप्टो क्वीन के नाम से मशहूर 44 साल की शातिर महिला रुजा इग्नाटोवा पर इनाम राशि को बढ़ा दिया गया है। एफबीआई ने पहले उसकी जिंदा या मुर्दा सूचना देने वाले को 40 लाख डॉलर का इनाम देने का ऐलान किया था। अब इनाम राशि को बढ़ाकर 50 लाख डॉलर (41 करोड़ 72 लाख 41 हजार 250 रुपये) कर दिया गया है। इग्नाटोवा कभी एक क्रिप्टोकरेंसी कंपनी वनकॉइन की मालकिन थी, जो अब एफबीआई की मोस्ट वॉन्टेड लिस्ट में शामिल कर ली गई है। 2022 में एफबीआई ने उसे भगोड़ों की टॉप-10 लिस्ट में शामिल किया था।
ग्रीस से गायब हो गई थी रुजा
आरोप है कि रुजा ने अपनी कंपनी के जरिए लोगों से करीब 4 बिलियन डॉलर (3,33,42,34,00,000 रुपये) की ठगी की। रुजा मूल रूप से बुल्गारिया मूल की जर्मन नागरिक है। जिसके खिलाफ बुल्गारिया के ही माफिया से मिले होने के आरोप हैं। आखिर बार रुजा ग्रीस में देखी गई थी। 2017 के बाद से उसका कोई सुराग नहीं है। अमेरिकी अधिकारियों ने उस समय रुजा के खिलाफ गिरफ्तारी वारंट जारी किया था। रुजा ने अपने करेंसी कंपनी को 2014 में लॉन्च किया था। रुजा ने कहा था कि वह नंबर वन वर्चुअल करेंसी कंपनी बिटकॉइन को पीछे कर देगी। उसकी कंपनी वनकॉइन नंबर वन होगी। वनकॉइन अमेरिका समेत कई देशों में सक्रिय हो गई थी। दावा किया गया था कि इस कंपनी के पास 3 मिलियन से अधिक निवेशक हैं।
The #FBI has announced a NEW REWARD in our ongoing chase for the CryptoQueen, Ruja Ignatova. Learn how you can earn up to $5 MIL for this Ten Most Wanted Fugitive’s arrest and conviction at https://t.co/x3PJ5opk3k pic.twitter.com/EP28HJtyaU
— FBI (@FBI) June 28, 2024
---विज्ञापन---
यह भी पढ़ें:Video: हिजबुल्ला-इजराइल में शुरू हुई जंग! लेबनान होगा निशाना; कौन-किसके साथ?
रुजा ऑक्सफोर्ड यूनिवर्सिटी से लॉ की पढ़ाई कर चुकी है। वह एक नामी निजी कंपनी में बड़े ओहदे पर रह चुकी है। आरोप है कि उसने कई लोगों के साथ मिलकर गैंग बनाया। इस गैंग ने 2014 से लेकर 2016 के बीच हजारों लोगों को चूना लगाकर 4 अरब डॉलर का घोटाला किया था। इस गैंग ने अपनी फैमिली और जानकारों को भी कॉइन बेचे थे। शुरुआत में निवेशकों को खोजने के लिए पहले से जुड़े लोगों को लालच दिया जाता था। जिसके बाद वे लोग अन्य निवेशकों को लेकर आते थे। पहले से जुड़े लोगों को बाद में निवेश करने वालों का पैसा दे दिया जाता है। बाद में जुड़े लोगों का पैसा आरोपी डकार गए थे।