---विज्ञापन---

दुनिया

एक फोन के चक्कर में 88 मिनट तक रुका रहा प्लेन, किस पर लगा चोरी का इल्जाम?

लंदन से तिराना जा रही विज एयर की फ्लाइट को 88 मिनट तक रनवे पर रोकना पड़ा जब क्रू ने यात्रियों पर सिक्योरिटी गार्ड का फोन चुराने का गलत आरोप लगाया। सीसीटीवी जांच और पुलिस की पूछताछ के बाद पता चला कि फोन प्लेन में था ही नहीं। यात्रियों ने इस घटना पर नाराजगी जताई और सवाल उठाए कि ऐसी गलतफहमी से फ्लाइट्स की सुरक्षा पर सवाल उठते हैं।

Author Edited By : News24 हिंदी Updated: Apr 28, 2025 17:46

लंदन से तिराना जा रही एक फ्लाइट उस वक्त चर्चा में आ गई जब क्रू मेंबर्स ने यात्रियों पर सिक्योरिटी गार्ड का मोबाइल चोरी करने का आरोप लगा दिया। इस गलतफहमी के चलते फ्लाइट को रनवे पर ही 88 मिनट तक रोकना पड़ा। पूरे मामले ने यात्रियों के बीच गुस्सा और असमंजस की स्थिति पैदा कर दी। बाद में जब सच्चाई सामने आई तो सभी हैरान रह गए।

गलत आरोप ने फंसा दी फ्लाइट

लंदन ल्यूटन एयरपोर्ट से तिराना जा रही विज एयर की फ्लाइट शुक्रवार दोपहर 3:10 बजे उड़ान भरने वाली थी। लेकिन तभी क्रू ने ऐलान किया कि सिक्योरिटी गार्ड का फोन गायब हो गया है और सीसीटीवी फुटेज में किसी यात्री के फोन उठाने की आशंका है। क्रू ने यात्रियों से साफ कहा कि जब तक फोन वापस नहीं मिलेगा, प्लेन उड़ान नहीं भरेगा।

---विज्ञापन---

यात्रियों का फूटा गुस्सा

एक यात्री ने मीडिया से बातचीत में कहा कि एयरपोर्ट जैसी जगह पर सुरक्षा का इतना बड़ा झोल होना हैरान करने वाला है। उन्होंने कहा, “आप सोचते हैं कि एयरपोर्ट सबसे सुरक्षित जगह होती है, लेकिन यहां तो हमें खुद असुरक्षित महसूस हुआ।” लगातार इंतजार और आरोपों ने माहौल को और भी तनावपूर्ण बना दिया।

पुलिस भी पहुंची प्लेन में

करीब एक घंटे बाद एक और घोषणा हुई कि सीसीटीवी फुटेज फिर से चेक किया जा रहा है। क्रू ने यात्रियों से अपील की कि जिसने भी गलती से फोन लिया हो सामने आ जाए। देरी बढ़ती देख पुलिस भी प्लेन में आ गई और जांच शुरू कर दी। हालात कुछ देर के लिए और बिगड़ते नजर आए।

---विज्ञापन---

निकली पूरी गलतफहमी

काफी देर बाद आखिरकार फ्लाइट क्रू ने यात्रियों को जानकारी दी कि प्लेन में कोई भी अनजान सामान या फोन नहीं मिला है। क्रू मेंबर्स ने यात्रियों से माफी मांगते हुए कहा कि यह स्थिति उनके लिए भी नई थी और वे जल्द से जल्द फ्लाइट रवाना करना चाहते थे। इसके बाद फ्लाइट ने तिराना के लिए उड़ान भरी।

First published on: Apr 28, 2025 05:46 PM

संबंधित खबरें