---विज्ञापन---

अमेरिका में ठप पड़े फेसबुक और इंस्टाग्राम! लाखों यूजर्स हुए प्रभावित, जानें मेटा ने क्या कहा

Facebook Instagram Down: अमेरिका में फेसबुक के साथ तकनीकी दिक्कत की 12 हजार से ज्यादा लोगों ने शिकायत की है, वहीं इंस्टाग्राम को लेकर 5 हजार से ज्यादा शिकायतें की गई हैं। डाउनडिटेक्टर ने इस बारे में जानकारी दी है।

Edited By : Nandlal Sharma | Updated: Oct 15, 2024 07:05
Share :
Meta statement on Facebook Instagram down
फेसबुक इंस्टाग्राम डाउन होने पर मेटा ने अभी तक कोई प्रतिक्रिया नहीं दी है।

Facebook Instagram Down: मेटा कंपनी के दो सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म फेसबुक और इंस्टाग्राम अमेरिका में डाउन हैं। सोशल मीडिया साइट्स के डाउन होने की गतिविधियों को ट्रैक करने वाली वेबसाइट डाउनडिटेक्टर के मुताबिक 12 हजार से ज्यादा लोगों ने फेसबुक के डाउन होने की शिकायत की है। वहीं 5 हजार से ज्यादा लोगों ने इंस्टाग्राम के डाउन होने की शिकायत की।

ये भी पढ़ेंः 5G के बाद अब 6G की रेस में तेजी से आगे बढ़ रहा भारत, TOP देशों की लिस्ट में हासिल की ये रैंक

---विज्ञापन---

डाउनडिटेक्टर लोगों की रिपोर्ट्स के आधार पर चीजों को ट्रैक करती है। फेसबुक और इंस्टा में तकनीकी खामी के चलते प्रभावितों की संख्या लाखों में हो सकती है। मेटा ने इस संबंध में कोई प्रतिक्रिया नहीं दी है।

बता दें कि इस साल की शुरुआत में फेसबुक और इंस्टाग्राम के करोड़ों यूजर्स दुनिया भर में प्रभावित हुए थे। फेसबुक और इंस्टाग्राम तकरीबन दो घंटे तक डाउन रहे थे और ऐसा तकनीकी दिक्कतों के चलते हुआ था। इस दौरान डाउनडिटेक्टर ने कहा था कि फेसबुक पर 5 लाख 50 हजार और इंस्टाग्राम के लिए 92 हजार शिकायतें मिली थीं।

ये भी पढ़ेंः Smartphone under 7K: 7000 से कम कीमत वाले 4 स्मार्टफोन, फीचर्स हैं बड़े दमदार

गल्फ न्यूज के मुताबिक यूजर्स को लॉग इन में दिक्कतें आ रही थीं, जिसमें एरर मैसेज दिखा रहा था। इसके साथ ही इंस्टाग्राम पर लोगों को अपनी प्रोफाइल देखने और फोटो अपलोड करने में दिक्कतें आ रही थीं। इंस्टाग्राम इस दौरान यूजर्स को समथिंग इज रॉन्ग का मैसेज दिखा रहा था। एक यूजर ने लिखा कि मैं कमेंट नहीं कर पा रहा हूं। प्रोफाइल नहीं देख रहा हूं। एक दूसरे यूजर ने लिखा कि स्टोरीज और मैसेज पोस्ट करने में दिक्कत आ रही है।

एक तीसरे यूजर ने लिखा कि कमेंट करने में दिक्कत आ रही है। ऐसा लग रहा है कि इंस्टाग्राम में कुछ तकनीकी दिक्कत है। क्या ये कभी ठीक हो पाएगा।

HISTORY

Written By

Nandlal Sharma

First published on: Oct 15, 2024 06:49 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें