---विज्ञापन---

टीवी एंकर संग रिश्तों को लेकर सुर्खियों में मीडिया हाउस का ये अधिकारी, सामने आई तस्वीर

Ex-CNN boss Jeff Zucker: अमेरिका में रहने वाले CNN वर्ल्डवाइड के पूर्व अध्यक्ष जेफ जकर अपने एक नए रिश्ते को लेकर चर्चा में हैं। न्यूयॉर्क में पत्रकार डॉन लेमन की आलीशान हैम्पटन्स पार्टी से शादीशुदा सीएनएन एंकर 57 साल की एलिसिन कैमरोटाका हाथ थामे निकलते हुए जेफ को देखा गया। कैमरोटाका के चेहरे पर मुस्कान थी। […]

Edited By : Bhola Sharma | Updated: Jul 25, 2023 15:15
Share :
CNN World Wide, Jeff Zucker, Alisyn Camerota, New York, United States
Ex-CNN boss Jeff Zucke

Ex-CNN boss Jeff Zucker: अमेरिका में रहने वाले CNN वर्ल्डवाइड के पूर्व अध्यक्ष जेफ जकर अपने एक नए रिश्ते को लेकर चर्चा में हैं। न्यूयॉर्क में पत्रकार डॉन लेमन की आलीशान हैम्पटन्स पार्टी से शादीशुदा सीएनएन एंकर 57 साल की एलिसिन कैमरोटाका हाथ थामे निकलते हुए जेफ को देखा गया। कैमरोटाका के चेहरे पर मुस्कान थी। उस वक्त जेफ की 50 वर्षीय गर्लफ्रेंड एलीसन गॉलस्ट भी पार्टी में मौजूद थी।

डेली मेल के मुताबिक, न्यूयॉर्क में एक-दूसरे का हाथ थामे जकर ने नीली शर्ट और सफेद शॉर्ट्स पहनी थी, जबकि कैमरोटा ने सफेद टॉप और काली मिनी स्कर्ट पहनी थी। 2019 में मिरर अवार्ड्स के दौरान जकर ने मजाकिया लहजे में कैमरोटा पर टिप्पणी कर दी थी, तब से दोनों के बीच रिश्ते ठीक नहीं थे। कैमरोटा दो बार एमी अवार्ड्स जीत चुकी हैं। अब नए फोटोज को देखकर लगता है कि इनके बीच सब-कुछ ठीक है।

---विज्ञापन---

यह भी पढ़ें: ‘मैं वापस आ रही हूं…’, अचानक क्यों बदला अंजू का मूड, VIDEO जारी कर पाकिस्तान से लौटने की कही बात

CNN World Wide, Jeff Zucker, Alisyn Camerota, New York, United States

Alisyn Camerota

2022 में जकर ने दिया था इस्तीफा

यह पहला मौका नहीं है कि जब जेफ जकर अपने किसी सहकर्मी के साथ रिश्ते को लेकर चर्चा में हैं। 58 वर्षीय जकर का पहले अपने सहकर्मी के साथ लंबे समय तक प्रेम संबंध था। जिसके कारण 2015 और 2017 में उनकी दोनों शादियां टूट गईं। जेफ जकर ने फरवरी 2022 में सीएनएन के अध्यक्ष पद से इस्तीफा दे दिया था। क्योंकि वह गॉलस्ट के साथ अपने संबंधों का खुलासा करने में विफल रहे। गॉलस्ट सीएनएन की एग्जीक्यूटिव वाइस प्रेसीडेंट थीं। 50 वर्षीय गोलस्ट और जकर ने 20 सालों तक एनबीसी और सीएनएन में एक साथ काम किया था।

---विज्ञापन---

यह भी पढ़ें: ‘किम जोंग उन के शासन का होगा अंत…’, परमाणु हमले की धमकी पर दक्षिण कोरिया का करारा जवाब

पार्टी खत्म होने के 5 मिनट पहले निकल गए दोनों

शनिवार को गॉलस्ट को लेमन के घर पर भी देखा गया था। वह दोपहर 2:40 बजे पहुंची, लगभग उसी समय जब जकर आए। कैमरोटा और जकर एक-दूसरे का हाथ पकड़कर पांच मिनट पहले ही शानदार पार्टी से निकल गए।

सीएनएन के पूर्व पत्रकार डॉन लेमन ने अपनी नई किताब ‘समर ऑन सैग हार्बर’ का जश्न मनाने के लिए दोस्त सनी होस्टिन के लिए एक पार्टी की मेजबानी की। एलिसिन कैमरोटा और उनके पति टिम लुईस ने 2002 में शादी की और उनके तीन बच्चे हैं। वे मैनहट्टन के अपर वेस्ट साइड में एक ब्राउनस्टोन में रहते थे, लेकिन अपने बच्चों के पालन-पोषण के लिए कनेक्टिकट चले गए।

ये भी पढ़ेंः दुनिया से जुड़ी अन्य बड़ी ख़बरें यहाँ पढ़ें

HISTORY

Edited By

Bhola Sharma

Edited By

Manish Shukla

First published on: Jul 24, 2023 06:35 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें