---विज्ञापन---

‘मैं वापस आ रही हूं…’, अचानक क्यों बदला अंजू का मूड, VIDEO जारी कर पाकिस्तान से लौटने की कही बात

Anju Case: भारत से पाकिस्तान गई शादीशुदा अंजू जल्द वापस लौटने वाली है। सोमवार को उसने एक वीडियो जारी कर इस बात का खुलासा किया है। उसने कहा, ‘मैं यहां (पाकिस्तान) लीगल तरीके से आई हूं। मैं अपनी प्लानिंग से आई हैं। एक-दो दिन की बात नहीं कि आ गई। जैसे आई थी वैसे ही […]

Edited By : Bhola Sharma | Updated: Jul 25, 2023 15:14
Share :
Anju, Pakistan, Nasrulla, Indian Women Travels To Pakistan, Anju VIDEO, Seema Haider Case
Anju and Arvind

Anju Case: भारत से पाकिस्तान गई शादीशुदा अंजू जल्द वापस लौटने वाली है। सोमवार को उसने एक वीडियो जारी कर इस बात का खुलासा किया है। उसने कहा, ‘मैं यहां (पाकिस्तान) लीगल तरीके से आई हूं। मैं अपनी प्लानिंग से आई हैं। एक-दो दिन की बात नहीं कि आ गई। जैसे आई थी वैसे ही मेरी वापस होने की प्लानिंग की। मैं यहां सेफ हूं। मैं वापस आ रही हूं। दो-तीन में आ जाऊंगी। मेरे रिश्तेदारों और बच्चों को परेशान न करें। मुझसे बात करें। मुझे कांटैक्ट कीजिए मैं लाइन पर हूं।

जयपुर जाने के बहाने पहुंची थी पाकिस्तान

अंजू उत्तर प्रदेश के कैलोर गांव में पैदा हुई थी और राजस्थान के अलवर जिले में रहती थी। अंजू के पति का नाम अरविंद है। उनकी एक 15 साल की बेटी और छह साल का बेटा है।

---विज्ञापन---

यह भी पढ़ें: Karachi Zoo: पाकिस्तान की कोर्ट में क्यों पेश किए गए 14 बंदर? 

पति अरविंद ने राजस्थान के भिवाड़ी में बताया कि अंजू 20 जुलाई को जयपुर जाने के बहाने घर से निकली थी, लेकिन बाद में परिवार को पता चला कि वह पाकिस्तान में है। अरविंद ने बताया कि अंजू ने अपनी बहन को बताया कि वह लाहौर में है। बाद में उन्होंने वॉट्सऐप कॉल से बात भी की। उन्होंने कहा कि उसका पासपोर्ट 2020 में जारी किया गया था क्योंकि वह विदेश में नौकरी के लिए आवेदन करना चाहती थी। अरविंद ने कहा कि उन्हें इस बात का अंदाजा नहीं था कि वह सोशल मीडिया पर किसी के संपर्क में थी।

---विज्ञापन---

वाघा-अटारी बॉर्डर से गई अंजू

अंजू वाघा-अटारी सीमा के माध्यम से भारत से कानूनी रूप से पाकिस्तान गई है। भिवाड़ी के सहयाक पुलिस अधीक्षक सुजीत शंकर ने बताया कि अंजू के पास वैध पासपोर्ट है। 20 अगस्त को उसका वीजा खत्म हो रहा है। इसके बाद लौट आएगी।

यह भी पढ़ें: रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन को भूलने की बीमारी? जानें सेहत को लेकर क्रेमलिन ने क्या कहा 

2019 में फेसबुक पर दोस्त बने थे अंजू और नसरुल्ला

अंजू पाकिस्तान में पेशावर से करीब 300 किमी दूर कुलशो गांव में रहने वाले  दोस्त नसरुल्ला से मिलने पहुंची है। नसरुल्ला ने लव एंगल को खारिज कर दिया गया। उसने कहा कि वह सिर्फ दोस्त है। 29 वर्षीय नसरुल्ला ने कहा कि उनकी 34 वर्षीय अंजू से शादी करने की कोई योजना नहीं है। उनकी अंजू से 2019 में फेसबुक पर दोस्ती हुई थी।

नसरुल्ला ने अफसरों को दिया हलफनामा

नसरुल्ला शेरिंगल विश्वविद्यालय से विज्ञान सब्जेक्ट में ग्रेजुएशन किया है। वह पांच भाइयों में सबसे छोटे हैं। उन्होंने स्थानीय अधिकारियों को एक हलफनामा दिया है, जिसमें कहा गया है कि उनकी दोस्ती में कोई प्रेम संबंध नहीं है और अंजू 20 अगस्त को भारत लौट आएंगी। हलफनामे में यह भी कहा गया है कि वह अपर दीर जिले से बाहर नहीं जाएंगी। नसरुल्ला ने कहा कि उन्हें जिला प्रशासन द्वारा पर्याप्त सुरक्षा प्रदान की गई है।

ये भी पढ़ेंः दुनिया से जुड़ी अन्य बड़ी ख़बरें यहाँ पढ़ें

HISTORY

Edited By

Bhola Sharma

Edited By

Manish Shukla

First published on: Jul 24, 2023 05:16 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें