---विज्ञापन---

Google हुआ डाउन, दुनिया के कई हिस्सों में यूजर्स हुए परेशान; इन सर्विसेज पर पड़ा असर

England Google User: गूगल पर सर्चिंग में कई लोगों को दिक्कतों का सामना करना पड़ा रहा है। कुछ देशों में एरर की बात सामने आई है। यही नहीं, लोगों ने सोशल मीडिया पर भी गूगल को ट्रोल करना शुरू कर दिया है। लोगों ने बताया है कि कैसे उनको सर्चिंग में दिक्कतें उठानी पड़ रही हैं।

Edited By : News24 हिंदी | Updated: May 1, 2024 23:19
Share :
Google Warning
गूगल कई देशों में डाउन हो गया है।

Google CEO Sundar Pichai: कई जगह गूगल डाउन चल रहा है, जिसके कारण यूजर्स की प्रतिक्रियाएं सामने आने लगी हैं। डाउन डिटेक्टर, जो कई स्रोतों के माध्यम से सूचना को जुटाकर आउटेज को ट्रैक करता है, की ओर से भी इस संबंध में जानकारी दी गई है। जिसमें बताया है कि अकेले यूके में ही 300 ऐसे यूजर्स मिले हैं, जिन्होंने गूगल पर सर्च करते समय परेशानियों का सामना किया है। इन लोगों का कहना है कि ये सर्च इंजन उनके लिए काम नहीं कर रहा है।

---विज्ञापन---

यह भी पढ़ें:इस शहर में एक ही रात में गिरी 10 हजार बार बिजली! कारण जानकर रह जाएंगे हैरान

यूजर्स ने ही डाउन डिटेक्टर को गूगल पर सर्चिंग के अलाव दूसरी सेवाओं में आ रहीं परेशानियों से रूबरू करवाया। वहीं, सामने आया है कि संयुक्त राज्य अमेरिका में भी 1400 ऐसे लोग सामने आए हैं। जो कहीं न कहीं गूगल पर सर्चिंग के दौरान एरर का सामना कर रहे हैं। ज्यादातर मामले डेनवर, कोरोराडो और सिएटल के अलावा न्यूयॉर्क शहर में सामने आए हैं।

यह भी पढ़ें:UK: 8 लाख रुपये में बिका राजकुमारी डायना का पहला वर्क कॉन्ट्रैक्ट, जानिए किसने खरीदा?

गूगल की अन्य सेवाओं की बात करें, तो जीमेल, यूट्यूब, गूगल टॉक और गूगल मैप्स यूजर्स के लिए लगातार ठीक चल रही हैं। इनको लेकर लोगों ने कोई परेशानी जाहिर नहीं की है। अमेरिका में 100 ऐसे यूजर्स सामने आए हैं, जिन्होंने गूगल मैप्स के साथ अपनी परेशानियों को साझा करने की बात स्वीकार की है।

एक्स पर लोग शेयर कर रहे अनुभव

एक्स पर एक उपयोगकर्ता की ओर से लिखा गया है कि गूगल डाउन। उस पोस्ट को काफी लोग साझा भी कर रहे हैं। एक ऐसे पेज की जानकारी दूसरे यूजर्स की ओर से अपलोड की गई है, जिसमें साफ तौर पर एरर दिख रहा है। संदेश दिख रहा है एरर 502 का। बाद में दिख रहा है कि आपका अनुरोध इसलिए पूरा नहीं हो सका, क्योंकि सर्वर में अस्थायी त्रुटि आ गई। 30 सेकेंड के बाद दोबारा ट्राई करें। वे सिर्फ इतना ही जानते हैं।

HISTORY

Written By

News24 हिंदी

First published on: May 01, 2024 11:19 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें