---विज्ञापन---

दुनिया

‘ट्विटर को जानकारी का सबसे सटीक सोर्स बनने की जरूरत है’, एलन मस्क ने ट्वीट कर फिर दी ये चेतावनी

Elon Musk: ट्विटर के सीईओ एलोन मस्क ने कहा कि सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म को दुनिया के बारे में जानकारी का सबसे सटीक सोर्स बनने की जरूरत है। उन्होंने कहा कि यह हमारा मिशन है। उन्होंने एक अन्य ट्वीट में चेतावनी भी दी कि अगर कोई पैरोडी अकाउंट है तो ये साफ लिखा होना चाहिए, नहीं तो […]

Author Published By : Om Pratap Updated: Nov 7, 2022 09:28

Elon Musk: ट्विटर के सीईओ एलोन मस्क ने कहा कि सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म को दुनिया के बारे में जानकारी का सबसे सटीक सोर्स बनने की जरूरत है। उन्होंने कहा कि यह हमारा मिशन है। उन्होंने एक अन्य ट्वीट में चेतावनी भी दी कि अगर कोई पैरोडी अकाउंट है तो ये साफ लिखा होना चाहिए, नहीं तो ऐसे अकाउंट को सस्पेंड कर दिया जाएगा।

---विज्ञापन---

नो वार्निंग पॉलिसी के बारे में भी जानकारी

मस्क ने कहा कि बड़े स्तर पर वैरिफिकेशन पत्रकारिता का लोकतंत्रीकरण करेगा और लोगों की आवाज को सशक्त करेगा। ट्विटर की नई नो-वार्निंग पॉलिसी के बारे में जानकारी देते हुए उन्होंने कहा कि पहले हमने निलंबन से पहले एक चेतावनी जारी की थी, लेकिन अब जब हम वैरिफिकेशन शुरू कर रहे हैं। यह स्पष्ट रूप से ट्विटर ब्लू पर साइन अप करने की शर्त के रूप में पहचाना जाएगा।

बता दें कि ट्विटर ने एलोन मस्क के सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म के पहले बड़े संशोधन में शनिवार को ऐप्पल के ऐप स्टोर में अपने आवेदन को ब्लू टिक वैरिफिकेशन के लिए $ 8 चार्ज करना शुरू करने के लिए अपडेट दिया। जानकारी दी गई है कि टेस्ला के मालिक मस्क ट्विटर के मुख्य कार्यकारी के रूप में भी काम करेंगे।

First published on: Nov 07, 2022 09:28 AM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.