---विज्ञापन---

‘Elon Musk के बच्चे को 5 महीने पहले दिया जन्म’, मशहूर इन्फ्लुएंसर का दावा, वायरल हुई पोस्ट

Elon Musk New Baby: एलन मस्क एक और बच्चे के पिता है। यह चौंकाने वाला दावा मशहूर मशहूर इन्फ्लुएंसर ने एक पोस्ट लिखकर किया है। हालांकि यह दावा कितना सच है, इसकी पुष्टि नहीं हुई है, लेकिन दावा किया गया है कि 5 महीने पहले इस बच्चे का जन्म हुआ है।

Edited By : Khushbu Goyal | Updated: Feb 15, 2025 08:44
Share :
Elon Musk
Elon Musk

Influencer Shocking Claim About Elon Musk: सोशल मीडिया पर चर्चा है कि सोशल नेटवर्किंग साइट X के फाउंडर, टेस्ला और स्पेसएक्स के 53 वर्षीय CEO एलन मस्क 12 नहीं 13 बच्चों के पिता हैं। क्योंकि एक महिला ने उनके एक और बच्चे को जन्म देने का दावा किया है। यह दावा मशहूर इन्फ्लुएंसर एश्ले सेंट क्लेयर ने किया है। उन्होंने अपने X हैंडल पर पोस्ट लिखकर यह दावा किया और दुनिया के सामने कबूला कि उन्होंने 5 महीना पहले जिस बच्चे को जन्म दिया है, उसके पिता एलन मस्क हैं। उनकी यह पोस्ट अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है।

 

---विज्ञापन---

वायरल पोस्ट में इन्फ्लुएंसर ने यह लिखा

सेंट क्लेयर ने अपनी पोस्ट को एलिया इक्टा एस्ट कैप्शन दिया है, जिसका अर्थ है ‘पासा तैयार है’। पोस्ट में लिखा गया है कि 5 महीने पहले मैंने इस दुनिया में एक नए बच्चे का स्वागत किया। एलन मस्क उसके पिता हैं। मैंने अपने बच्चे की गोपनीयता और सुरक्षा के लिए पहले इसका खुलासा नहीं किया था, लेकिन हाल के दिनों में यह स्पष्ट हो गया है कि टैब्लॉयड मीडिया ऐसा करने का इरादा रखता है, भले ही इससे कितना भी नुकसान क्यों न हो। मैं अपने बच्चे को एक सामान्य और सुरक्षित वातावरण में बड़ा होने देना चाहती हूं। इस कारण से, मैं मीडिया से अनुरोध करती हूं कि वह हमारे बच्चे की निजता का सम्मान करे और आक्रामक रिपोर्टिंग से दूर रहे।

 

एलन मस्क के 2 पत्नियों से 9 बच्चे

टाइम्स नाउ की रिपोर्ट के अनुसार, एलन मस्क अब से पहले नेवादा, विवियन, ग्रिफिन, काई, सैक्सन, डेमियन, एक्स Æ ए-12, एक्सा, टेक्नो स्ट्राइडर, एज्योर और एक छोटे बच्चे के पिता हैं। मस्क के यह 12 बच्चे 3 महिलाओं से हैं। उनकी जिंदगी में 4 लाइफ पार्टनर रही हैं। जिनमें से पहली पत्नी जस्टिन विल्सन से उनके 6 बच्चे नेवादा, विवियन, ग्रिफिन, काई, सैक्सन, डेमियन हुए। दूसरी पत्नी तलुलाह रिले से उन्हें कोई बच्चा नहीं हुआ। तीसरी पत्नी ग्रिम्स ने उनके 3 बच्चे एक्स Æ ए-12, एक्सा, टेक्नो हुए। वहीं चौथी पार्टनर शिवोन जिलिस से 3 बच्चे स्ट्राइडर, एज्योर हुए और शिवोन से ही एक और बच्चा हाल ही में हुआ, जिसका नाम और जेंडर किसी को पता नहीं है।

HISTORY

Edited By

Khushbu Goyal

First published on: Feb 15, 2025 08:27 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें