Elon Musk and Bill Gates: माइक्रोसॉफ्ट कंपनी के फाउंडर बिल गेट्स और टेस्ला कंपनी के संस्थापक एलन मस्क को आज के समय में दुनिया में कौन नहीं जानता है। बिल गेट्स और एलन मस्क दोनों ही अपने-अपने क्षेत्र के महारती हैं। इन दोनों की संपत्ति अरबों-खरबों डॉलर है। एलन मस्क दुनिया के सबसे अमीर लोगों की सूची में पहले या दूसरे नंबर पर अक्सर रहते हैं। वहीं, बिल गेट्स भी इस लिस्ट में कभी पहले स्थान पर रहे थे अब वो सातवें पायदान पर चले गए हैं।
अक्सर आप लोग इन दोनों का नाम किसी न किसी की जुबान से सुन ही लेते होंगे। लेकिन आपने इन दोनों का शायद वो किस्सा सुना होगा। जब साल 2022 में दोनों के बीच तीखी बहस हो गई थी। इस बारे में अमेरिका के फेमस लेखक वॉल्टर इसाकसन ने ‘एलन मस्क’ नाम टाइटल से लिखी बायोग्राफी में किया है।
मस्क और बिल गेट्स के बीच हुई थी तीखी बहस
लेखक वॉल्टर इसाकसन ने ‘एलन मस्क’ नाम की किताब में जिक्र किया कि एलन मस्क ने बिल गेट्स को टेस्ला के प्लान्ट पर बुलाया था। जहां पर दोनों के बीच टेस्ला के स्टॉक कम करने को लेकर गर्म बहस हो गई। यहां पर बिल गेट्स ने एलन मस्क की कंपनी के शेयर गिराने की बात स्वीकारी थी। साथ ही उन्होंने मस्क से माफी भी मांगी। इसके कारण बिल गेट्स को 1.5 बिलियन का नुकसान हुआ। इसके बाद मस्क परेशान रहे और उन्होंने माइक्रोसॉफ्ट के संस्थापक के प्रति कठोर व्यवहार किया।
दिखाया बिल गेट्स को टेस्ला का प्लान्ट
एलन मस्क और बिल गेट्स के बीच हुई गर्म बहस के बाद मस्क ने उन्हें अपना टेस्ला का कारखाना दिखाया। इससे गेट्स पर पॉजिटिव प्रभाव पड़ा। एलन मस्क किताब के लेखक इसाकसन ने जब बिल गेट्स से स्टॉक को गिराने के बारे में पूछा तो उन्होंने बताया कि वो टेस्ला के शेयर्स को गिराकर लाभ उठाना चाहते थे। बता दें कि अभी हाल ही ब्लूमबर्ग बिलियनेयर इंडेक्स ने दुनिया के सबसे अमीर लोगों की लिस्ट जारी की थी। जिसमें टेस्ला इंक के सीईओ एलन मस्क एक बार फिर दुनिया के सबसे अमीर इंसान बन गए हैं। इसी के साथ एलन मस्क ने लग्जरी ब्रांड टाइकून बर्नार्ड अर्नाल्ट को पछाड़ा दिया है।