Earthquake Tremors in Papua New Guinea: आज सुबह फिर भूकंप के झटकों से धरती दहल गई। भूकंप पापुआ न्यू गिनी में समुद्र किनारे बसे शहरों में आया, जिसकी तीव्रता रिक्टर स्केल पर 6.2 मापी गई। जर्मन रिसर्च सेंटर फॉर जियोसाइंसेज ने भूकंप आने की पुष्टि की और बताया कि 5 सितंबर दिन गुरुवार की सुबह पापुआ न्यू गिनी के वोकेओ द्वीप के पास बिस्मार्क सागर में भूकंप आया। भूकंप का केंद्र समुद्र के अंदर 10 किलोमीटर (6 मील) की गहराई में था। हालांकि इस भूकंप से किसी तरह के जान माल का नुकसान नहीं हुआ, लेकिन भूकंप के झटके इतने जोरदार थे कि लोग अपने घरों से बाहर निकल आए। उनमें दहशत का माहौल बना हुआ है।
Magnitude 6.2 quake strikes off Papua New Guinea – Asia & Pacific – The Jakarta Post #jakpost https://t.co/1p6Ugut5Bj pic.twitter.com/yLxSqpQfTE
— The Jakarta Post (@jakpost) September 5, 2024
---विज्ञापन---
2 शहरों के लिए भूकंप सबसे ज्यादा खतरनाक
यूरोपियन-मेडिटेरेनियन सीस्मोलॉजिकल सेंटर (EMSC) के मुताबिक, पापुआ न्यू गिनी के वेवाक से 76 किलोमीटर दूर उत्तर पूर्व में भूकंप आया। इस केंद्र 10 किलोमीटर की उथली गहराई पर मिला है। हालांकि जिस इलाके में भूकंप आया है, वहां इतनी तीव्रता वाले भूकंप से माली नुकसान होने की संभावना नहीं थी, लेकिन 6 से ज्यादा तीव्रता वाला भूकंप बड़े भूकंप की चेतावनी है। वेवाक की जनसंख्या 18200 और इससे 82 किलोमीटर दूर अंगोरम की जनसंख्या 1600 है और इन दोनों शहरों को ही भूकंप से सबसे ज्यादा खतरा है। इसलिए देश की सरकार और लोगों को अलर्ट कर दिया गया है कि वे सावधानी बरतें और भूकंप के झटके झेलने के लिए पहले से ही तैयार रहें।
यह भी पढ़ें:72 अजनबियों ने मां से रेप कर मेरी न्यूड तस्वीरें देखीं, आरोपी की बेटी का किताब में बड़ा खुलासा
बीते दिन फिलीपींस में 2 बार भूकंप आया
बता दें कि बीते दिन 4 अगस्त का फिलीपींस में 2 बार भूकंप के झटके लगे। पहला भूकंप भारतीय समयानुसार सुबह के करीब पौने 5 बजे आया, जिसकी तीव्रता रिक्टर स्केल पर 5.3 मापी गई। यह भूकंप कैसुगुरान से 31 किलोमीटर दूर ईस्टर्न नॉर्थ ईस्ट एरिया में आया। इस भूकंप का केंद्र धरती के नीचे 28 किलोमीटर की गहराई में मिला। दूसरा भूकंप भी इसी एरिया में आया और आधे घंटे बाद करीब साढ़े 5 बजे आया। इसकी तीव्रता रिक्टर स्केल पर 5 मापी गई और इस भूकंप का केंद्र धरती के नीचे 10 किलोमीटर की गहराई में मिला।
यह भी पढ़ें:बिहार के इस जिले में फैला एड्स; साढ़े 3 हजार केस, 20 गर्भवती महिलाएं और 30 बच्चे मिले पॉजिटिव