नई दिल्ली: नेशनल सेंटर फॉर सीस्मोलॉजी (NCS) के अनुसार रविवार को सुबह 9:04 बजे अफगानिस्तान के से 79 किमी दक्षिण-दक्षिण पूर्व में 4.2 तीव्रता का भूकंप आया। NCS ने रविवार को ट्वीट किया कर जानकारी दी है कि भूकंप की तीव्रता 4.2 थी।
रविवार सुबह उत्तराखंड के सीमांत जिले पिथौरागढ़ की धरती भूकंप के झटकों से हिल गई। बता दें कि यहां सुबह 8:58 बजे मुनस्यारी और तेजम तहसील क्षेत्र के तल्ला जोहार में रिक्टर पैमाने पर 3.8 मैग्नीट्यूट तीव्रता का भूकंप का झटका महसूस किया गया।
भूकंप की तिव्रता ज्यादा नहीं थे। लेकिन लोगों को डर गए और अपने-अपने घरों से बाहर निकल आए हैं। जोशीमठ में आई त्रासदी ने पूरे उत्तराखंड के लोगों को प्रभावित किया है। ऋषिकेष से कुछ दूर, कर्णप्रयाग से भी पहाड़ दरकने की खबर आई हैं।
और पढ़िए – दुनिया से जुड़ी अन्य बड़ी ख़बरें यहाँ पढ़ें
Edited By