---विज्ञापन---

दुनिया

अफगानिस्तान-ताजिकिस्तान बॉर्डर पर आया भूकंप, 10 किमी गहराई में था केंद्र

अफगानिस्तान और ताजिकिस्तान की सीमा पर शुक्रवार सुबह 5.66 तीव्रता का भूकंप आया. जर्मन रिसर्च सेंटर फॉर जियोसाइंसेज (GFZ) के मुताबिक, भूकंप की गहराई 10 किलोमीटर थी. यह झटका सुबह 5.23 बजे आए 4.3 तीव्रता के एक और भूकंप के कुछ घंटे बाद महसूस किया गया. हालांकि किसी प्रकार की क्षति या हताहत की खबर नहीं है, लेकिन पिछले महीने के भीषण भूकंप की यादें लोगों को डरा रही हैं.

Author Written By: News24 हिंदी Author Published By : Avinash Tiwari Updated: Oct 17, 2025 22:52
Earthquake
Earthquake

अफगानिस्तान-ताजिकिस्तान बॉर्डर पर भूकंप के झटके महसूस किये गए हैं. जर्मन रिसर्च सेंटर फॉर जियोसाइंसेज (जीएफजेड) के अनुसार, शुक्रवार को अफगानिस्तान-ताजिकिस्तान बॉर्डर पर 5.66 तीव्रता का भूकंप आया. जानकारी के अनुसार, भूकंप की गहराई 10 किलोमीटर थी. किसी भी तरह के नुकसान या हताहत की तत्काल कोई खबर नहीं है.

 राष्ट्रीय भूकंप विज्ञान केंद्र के अनुसार, यह झटका शुक्रवार सुबह लगभग 5.23 बजे अफगानिस्तान में आए 4.3 तीव्रता के एक और भूकंप के कुछ ही घंटों बाद महसूस किया गया है. उस समय भी भूकंप की गहराई 10 किलोमीटर थी. हालांकि, किसी भी संपत्ति को चोट, चोट या हताहत होने की तत्काल कोई रिपोर्ट नहीं है. हालांकि लोग भय में जी रहे हैं क्योंकि पिछले महीने के विनाशकारी भूकंप की बुरी यादें अभी भी लोगों के मन में ताजा हैं.

---विज्ञापन---

4 सितम्बर को दक्षिण-पूर्वी अफगानिस्तान में 6.2 तीव्रता का भूकंप आया था। यह चार दिन के भीतर आया तीसरा और शक्तिशाली भूकंप था. पिछले महीने आए विनाशकारी भूकंप में पूरे के पूरे गांव ध्वस्त हो गए, लोग मिट्टी की ईंटों और लकड़ी से बने घरों के मलबे में फंस गए थे। 2 हजार से अधिक लोगों की जान गई थी.

बता दें कि अफगानिस्तान में भूकंप खतरा हमेशा बना रहता है क्योंकि ये क्षेत्र विश्व के उन जगहों में से एक है, जहां अक्सर भूकंप के झटके महसूस किए जाते रहे हैं. यह जगह भारतीय और यूरेशियाई टेक्टोनिक प्लेटें टकराती हैं.

---विज्ञापन---

यह भी पढ़ें:

9 सितंबर को संयुक्त राष्ट्र ने पूर्वी अफगानिस्तान में आए विनाशकारी भूकंप से लगभग 5 लाख लोग प्रभावित हुए थे, जिनकी मदद के लिए लगभग 14 करोड़ अमेरिकी डॉलर की आपातकालीन अपील जारी की थी. पिछले भूकंप के बारे विस्तृत जानकारी देते हुए हमदुल्लाह फितरत ने एक्स पर बताया था कि कुनार भूकंप में हताहतों की संख्या के बारे में नवीनतम जानकारी, कुनार के मजार-ए-द्रे, चाचा गुल-द्रे और नूरगल जिले के मनोगी जिले के भूकंप प्रभावित क्षेत्रों में खोज और बचाव अभियान में सैकड़ों शहीदों के शव निकाले गए हैं. उन्होंने बताया था कि शहीदों की कुल संख्या बढ़कर 2205 हो गई है और घायलों की संख्या 3640 हो गई है.

First published on: Oct 17, 2025 06:30 PM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.