Earthquake In Venezuela: वेनेजुएला में आज सुबह धरती अचानक कांप उठी जब यहां 6.2 तीव्रता का भूकंप के झटके महसूस किए गए. राष्ट्रीय भूकंप विज्ञान केंद्र के मुताबिक, यह झटका स्थानीय समय के अनुसार सुबह 03:51 बजे महसूस किया गया हैं. भूकंप का केंद्र वेनेजुएला के उत्तरी हिस्से में दर्ज किया गया है, जहां से आसपास के इलाकों में भी कंपन महसूस हुए हैं.
6.2 तीव्रता और 7.8 किलोमीटर तक गहराई
अब तक की रिपोर्ट्स के मुताबिक, भूकंप का केंद्र मेने ग्रांडो से करीब 24 किलोमीटर दूर पूर्वी-उत्तर में दर्ज किया गया था. बता दे कि भूकंप के झटके वेनेजुएला के साथ पड़ोसी देश कोलंबिया में भी महसूस किए गए हैं, जिससे लोग घरों से बाहर निकल आए और पूरे इलाके में डर का माहौल बन गया है. हालांकि अभी तक किसी तरह के बड़े नुकसान या जनहानि की सूचना नहीं मिली है.
मेने ग्रांडे महत्वपूर्ण इलाका
भूकंप आने के बाद वेनेजुएला सरकार ने तुरंत कोई जानकारी साझा नहीं की थी. मगर अमेरिकी एजेंसियों के अनुसार भूकंप के झटके काफी खतरनाक थे. मगर इससे सुनामी आने का कोई खतरा नहीं बना और न ही समुद्र की लहरों में कोई बदलाव दिखा. मेने ग्रांडे इस इलाके का सबसे महत्वपूर्ण क्षेत्र माना जाता है क्योंकि यह दुनिया का सबसे बड़ा प्रमाणित तेल भंडार है.
ये भी पढ़ें-‘अमेरिका हर वादा तोड़ता है, लोगों की हत्या करता है’, ईरान के सर्वोच्चा नेता खामेनेई ने ट्रंप पर साधा निशाना