म्यांमार और थाईलैंड के बाद दक्षिण प्रशांत महासागर में बसे टोंगा आईलैंड में रविवार को धरती कांपी, जिससे लोगों में हड़कंप मच गया। भूकंप के तेज झटके लगे, जिससे इमारतें हिलने-डुलने लगीं। राष्ट्रीय भूकंप विज्ञान केंद्र के अनुसार, रिक्टर स्केल पर तीव्रता 7.0 आंकी गई है। शाम 5.48 बजे भूकंप के झटके महसूस किए गए। साथ ही सुनामी का भी अलर्ट जारी किया गया है।
क्या दुनिया में कोई बड़ा प्रलय आने वाला है? इसे लेकर अमेरिकी भूवैज्ञानिक सर्वेक्षण (यूएसजीएस) ने भी चेतावनी जारी की है। एपी के अनुसार, टोंगा आईलैंड के पास 7.1 तीव्रता के शक्तिशाली भूकंप के बाद सुनामी का भी अलर्ट जारी किया गया है। टोंगा के मुख्य द्वीप से करीब 100 किलोमीटर (62 मील) उत्तर पूर्व में भूकंप केंद्र रहा, जिसकी गहराई 10 किलोमीटर थी।
यह भी पढ़ें : भूकंप के जोरदार झटकों से फिर कांपा म्यांमार, आज आए 4 से 5 की तीव्रता वाले 2 Earthquake
An earthquake with a magnitude of 7.0 on the Richter Scale hit Tonga Islands at 5.48 pm IST today: National Center for Seismology pic.twitter.com/netiUxL0f4
---विज्ञापन---— ANI (@ANI) March 30, 2025
जानें टोंगा आईलैंड की कितनी है आबादी?
आपको बता दें कि टोंगा एक पोलिनेशियाई देश है, जिसकी आबादी 100000 से अधिक है और 171 आईलैंड भी हैं। लैगून-चूना पत्थर की चट्टानों से टोंगा आईलैंड चारों ओर से घिरा हुआ है। यहां के अधिकांश लोग मुख्य आईलैंड टोंगाटापु में निवास करते हैं।
Tsunami warning issued after strong 7.1 magnitude earthquake hits near Pacific island country of Tonga, reports AP
— Press Trust of India (@PTI_News) March 30, 2025
भूकंप ने म्यांमार और थाईलैंड में मचाई तबाही
आपको बता दें कि 7.7 तीव्रता वाले भूकंप ने शुक्रवार को म्यांमार और थाईलैंड में जमकर तबाही मचाई। जहां थाईलैंड के बैंकॉक में निर्माणाधीन मल्टीस्टोरी बिल्डिंग गिर गई तो वहीं म्यांमार बर्बाद हो गया। म्यांमार में अबतक 1700 लोगों की मौत हो चुकी है और लाखों लोग बेघर हो गए। जैसे-जैसे रेस्क्यू टीम द्वारा मलबा हटाया जा रहा है, वैसे-वैसे मरने की संख्या में बढ़ोतरी हो रही है।
यह भी पढ़ें : म्यांमार में भूकंप के नए वीडियो बता देंगे कितने खतरनाक थे झटके? थाईलैंड-बैंकॉक का भी यही हाल