Earthquake in Nepal Latest Update: नेपाल के काठमांडू में एक बार फिर भूकंप के झटके महसूस किए गए। रिक्टर स्केल पर इसकी तीव्रता 3.6 मापी गई। हालांकि अब तक किसी तरह के नुकसान की जानकारी नहीं है। इससे पहले शुक्रवार रात को भी 6.4 तीव्रता का भूकंप आया था। काठूमांड पोस्ट की मानें तो भूकंप से अब तक 157 लोगों की मौत हो चुकी है। भूकंप के कारण जाजरकोट जिले में 1800 घर से ज्यादा क्षतिग्रस्त हो चुके हैं। रुकुम पश्चिम में 2500 से घर तबाह हो चुके हैं भूकंप प्रभावित इलाकों में बेघर हुए लोगों को टेंट और खाने-पीने की जरूरत है।
नेपाल के प्रधानमंत्री पुष्प कमल दहल प्रचंड ने भूकंप प्रभावित इलाकों का दौरा किया। उन्होंने कहा कि भूकंप से काफी नुकसान हुआ है। सैकड़ों लोग घायल हुए हैं हजारों घर नष्ट हो गए हैं। सरकार राहत कार्य में लगी है। पुलिस के साथ सशस्त्र बलों के जवान भी बचाव कार्य में जुटे हैं। घायलों को हेलीकाॅप्टर के जरिए अस्पताल पहुंचाया जा रहा है। इसके अलावा पहाड़ी इलाकों में हेलीकाॅप्टर के जरिए अस्पताल में पहुंचाने की जिम्मेदारी रखी गई है। आसपास के जिलों से स्वास्थ्यकर्मियों को चिकित्सा उपकरणों के साथ आसपास के इलाकों में भेजा जा रहा है। हमारी सरकार पूरी क्षमता के साथ जिम्मेदारी निभा रही है। वहीं आज राजधानी काठमांडू में पीएम की अध्यक्षता में केबिनेट मीटिंग होगी।
मलबे से बाहर निकला जिंदा परिवार
जब शुक्रवार को भूकंप आया उस समय जाजरकोट में भेरी नगर पालिका-1 की निवासी पम्पा रावत भारत में अपने सबसे बड़े बेटे से फोन पर बात कर रही थीं। इस दौरान ज़मीन अचानक ज़ोर से हिली तो वह घबरा गई। घर ढह गया और पम्पा के परिवार के सभी चार सदस्य, जिनमें उनके पति और उनके दो बेटे शामिल थे, अंदर फंस गए। पूरी रात पम्पा रावत अपने परिवार के साथ उस मलबे मे दबी रही।
मलबे से निकाले जाने के बाद पम्पा ने बताया कि शनिवार सुबह करीब 8 बजे हमारे पड़ोसियों ने हमें मलबे से बाहर निकाला। उन्होंने कहा कि भगवान ने हमें बचाया लिया। घर ढहने से परिवार के कुछ सदस्यों को मामूली चोट आई जिसके बाद उन्हें इलाज केे लिए जिला अस्पताल ले जाया गया। वहीं भेरी नगर पालिका-1 के रावतगांव में भूकंप से एक और परिवार के छह सदस्यों की मौत हो गई
#WATCH | Nepal PM Pushpa Kamal Dahal ‘Prachanda’ arrives in Jajarkot and meets the people affected by the earthquake that struck the region last night.
The death toll in the 6.4 magnitude earthquake stands at 129.
(Video Source: Reuters) pic.twitter.com/sty7recDgR
— ANI (@ANI) November 4, 2023
भारत ने जारी किए आपातकालीन नंबर
भूकंप के बाद राजधानी काठमांडू और आसपास के इलाकों में भूकंप का तेज झटके महसूस किए गये। बता दें कि भूकंप से अति प्रभावित जाजरकोट काठमांडू से 500 किमी. पश्चिम में है। इसके बावजूद यहां तेज झटके महसूस किए गए। इस बीच भारत ने भी नेपाल में रह रहे भारतीयों की मदद के लिए आपातकालीन नंबर जारी किए हैं। वे संपर्क नंबर 977-9851316807 पर संपर्क कर सकते हैं। इससे पहले पीएम मोदी ने भी भूकंप के कारण हुई जान-माल की हानि पर दुख व्यक्त किया गया है।
नेपाली गृह मंत्रालय के प्रवक्ता ने बताया कि डिप्टी पीएम और गृहमंत्री ने भूकंप को लेकर एक बैठक की। प्रभावित क्षेत्रों में बिजली आपूर्ति और संचार व्यवस्था को फिर से शुरु करने का फैसला किया गया है। इसके अलावा टेलीकाॅम कंपनियों ने अपनी सेवाएं फ्री करने का आदेश दिया है।