Earthquake: पड़ोसी देश नेपाल की धरती एकबार फिर हिली है। नेपाल में आज एकबार फिर भूकंप के झटके महसूस किए गए हैं। रिक्टर स्केल पर भूकंप की तिव्रता 5.3 आंकी गई है। इन दिनों नेपाल की धरती पर लगातार भूकंप आ रहे हैं।
नेशनल अर्थक्वेक मॉनिटरिंग एंड रिसर्च सेंटर के मुताबिक, आज सुबह 5:26 बजे भूकंप आया, जिसकी रिक्टर स्केल पर तीव्रता 5.3 मापी गई है। फिलहाल भूकंप की वजह से किसी भी तरह के जान माल के नुकसान की कोई खबर नहीं है।
Nepal | An earthquake of magnitude 5.3 occurred around belkotgadi of Nuwakot District at 5:26: National Earthquake Monitoring & Research Center
— ANI (@ANI) August 6, 2022
---विज्ञापन---
इससे पहले बीते रविवार यानी 31 जुलाई को भी नेपाल के काठमांडू में भूकंप के झटके महसूस किए गए थे। जिसकी तीव्रता 5.5 बताई गई थी और इसका केंद्र काठमांडू के आसपास था।
इससे पहले जुलाई महीने में भी नेपाल में भूकंप के झटके महसूस किए गए थे। भूकंप की तीव्रता रिक्टर पैमाने पर 4.3 मापी गई थी। भूकंप का केंद्र काठमांडू से 161 किमी दूर था।