Trump Jinping Meeting: साउथ कोरिया के बुसान शहर में चीन के राष्ट्रपति जिनपिंग से मुलाकात के बाद राष्ट्रपति ट्रंप ने बड़ा ऐलान किया. वापस अमेरिका लौटते समय राष्ट्रपति ट्रंप ने एयरफोर्स-1 में पत्रकारों को बताया कि वे चीन पर लगा टैरिफ 10 प्रतिशत घटा रहे हैं. फेंटानिल पर लगा 20 प्रतिशत टैरिफ घटाकर 10 प्रतिशत कर दिया है. चीन पर लगा कुल 57 प्रतिशत टैरिफ भी घटकर अब 47 प्रतिशत रह गया है. घटाया गया टैरिफ तुरंत लागू होगा और उम्मीद है कि अमेरिका में फेंटानिल के कारण हुई मौतों को रोकने में जिनपिंग सहयोग करेंगे.
.@POTUS shakes hands with China's President Xi after their historic meeting in South Korea. pic.twitter.com/O3DOxWIJ7d
---विज्ञापन---— Rapid Response 47 (@RapidResponse47) October 30, 2025
अमेरिका से सोयाबीन खरीदेगा चीन
राष्ट्रपति ट्रंप ने बताया कि मीटिंग में चीन के साथ सोयाबीन की खरीद पर सहमति बनी है. चीन जल्दी ही अमेरिका से सोयाबीन और अन्य कृषि उत्पादों की खरीद शुरू करेगा. टैरिफ के कारण चीन ने अमेरिका से सोयाबीन की खरीद बंद कर दी थी, जिस वजह से अमेरिका के किसानों को अरबों डॉलर का आर्थिक नुकसान उठाना पड़ा. इस वजह से ट्रंप सरकार को भी आलोचनाओं का सामना करना पड़ा था, लेकिन साउथ कोरिया के बुसान शहर में चीन के राष्ट्रपति जिनपिंग से करीब 100 मिनट बातचीत हुई, जिसमें सोयाबीन की खरीद पर सहमति बनी है.
.@POTUS boards Air Force One and prepares for the long journey home after a remarkable trip to Asia.
This week, @POTUS secured billions in new investment, ended a war, inked multiple trade/minerals deals, met with President Xi, and more.
He never stops working for US. pic.twitter.com/Vj9sHMyCk5---विज्ञापन---— Rapid Response 47 (@RapidResponse47) October 30, 2025
100 मिनट चली दोनों की मीटिंग
बता दें कि अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और चीन के राष्ट्रपति जिनपिंग की मुलाकात करीब 100 मिनट यानी एक घंटा 40 मिनट चली. अमेरिका के प्रतिनिधिमंडल में राष्ट्रपति ट्रंप, विदेश मंत्री मार्को रुबियो, अमेरिकी व्यापार प्रतिनिधि जेमीसन ग्रीर, वित्त मंत्री स्कॉट बेसेन्ट, वाणिज्य मंत्री हॉवर्ड लुटनिक , चीफ ऑफ स्टाफ सूजी विल्स और चीन में अमेरिकी राजदूत डेविड पर्ड्यू शामिल थे.
वहीं चीन के प्रतिनिधिमंडल में राष्ट्रपति जिनपिंग के साथ चीफ ऑफ स्टाफ कै क्यू , विदेश मंत्री वांग यी, उप विदेश मंत्री मा झाओक्सू , उप प्रधानमंत्री हे लिफेंग, वाणिज्य मंत्री वांग वेंटाओ और राष्ट्रीय विकास एवं सुधार आयोग के अध्यक्ष झेंग शांजी थे. जिनपिंग से मुलाकात के बाद राष्ट्रपति ट्रंप ने साउथ कोरिया के अधिकारियों से मुलाकात की और उन्हें अलविदा कहा. फिर वे एयरफोर्स-1 में सवार होकर अमेरिका के लिए रवाना हो गए.
.@POTUS bids farewell to South Korean officials before taking off to return to Washington 🇺🇸🤝🇰🇷 pic.twitter.com/LiZc0gl9Rd
— Rapid Response 47 (@RapidResponse47) October 30, 2025
चीन-अमेरिका में हुआ व्यापार समझौता
राष्ट्रपति ट्रंप ने कहा कि जिनपिंग से मीटिंग सफल रही. दोनों देशों में एक व्यापार समझौता हुआ है, जिस पर जल्दी साइन किए जाएंगे. क्या समझौता हुआ है, बता नहीं सकता अभी, लेकिन समझौता एक साल के लिए हुआ है, जिसे आगे हर साल बढ़ाया जाएगा. किम जोंग उन से मिल नहीं पाया हूं, लेकिन जल्दी ही उनसे मिलने के स्पेशली आऊंगा.
रेयर अर्थ मैटेरियल विवाद भी सुलझा
राष्ट्रपति ट्रंप ने कहा है कि अमेरिका और चीन के बीच रेयर अर्थ मैटेरियल को लेकर चल रहा विवाद सुलझ गया है. इस पर अभी ज्यादा जानकारी नहीं दे सकता, लेकिन यह मुद्दा पूरी दुनिया के लिए अहम था, जिसमें अब चीन की तरफ से कोई रुकावट नहीं आएगी. जो समस्या थी, उसका समाधान निकाल लिया गया है.
अप्रैल 2026 में चीन की यात्रा पर जाऊंगा, उसके बाद जिनपिंग अमेरिका के दौरे पर आ सकते हैं.
#WATCH | During a Press Gaggle on Air Force One, US President Donald Trump says, "…On Fentanyl, we agreed that he was going to work very hard to stop the flow… I've agreed, as you know, I put a 20% tariff on China because of the Fentanyl coming in, which is a big tariff and… https://t.co/a90xYEL1gu pic.twitter.com/ybfCf7lK7P
— ANI (@ANI) October 30, 2025










