---विज्ञापन---

दुनिया

ट्रंप के लिए पाकिस्तान के बाद एक और देश ने मांगा नोबल पुरस्कार, नेतन्याहू ने की ये अपील

Donald Trump: अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कहा कि हमने बहुत सी लड़ाइयां रोकी हैं, इनमें से बहुत बड़ी लड़ाई भारत और पाकिस्तान के बीच थी। साथ ही उन्होंने यूक्रेन को कुछ और हथियार भेजने की बात करते हुए कहा कि 'उन्हें (यूक्रेन) खुद की रक्षा करने में सक्षम होना होगा।'

Author Written By: News24 हिंदी Author Edited By : Shabnaz Updated: Jul 8, 2025 07:33
Donald Trump
Photo Credit- ANI

Donald Trump: अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने सोमवार को एक बड़ी घोषणा की। उन्होंने कहा कि प्रशासन दक्षिण कोरिया और जापान से आयात पर 25 प्रतिशत टैरिफ लगाएगा, यह 1 अगस्त से प्रभावी होगा। इसके अलावा, इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने अमेरिकी ट्रंप को नोबेल शांति पुरस्कार के लिए भी नॉमिनेट किया है। उन्होंने ट्रंप से कहा कि ‘इसके आप हकदार हैं और आपको यह मिलना चाहिए।’

नेतन्याहू ने भेजा लेटर

इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप को नोबेल शांति पुरस्कार के लिए नॉमिनेट किया है। उन्होंने ट्रंप से कहा कि ‘मैं आपको नोबेल पुरस्कार समिति को भेजा गया पत्र देना चाहता हूं। इसमें आपको शांति पुरस्कार के लिए नॉमिनेट किया गया है, जिसके आप हकदार हैं और आपको यह मिलना चाहिए।’ नेतन्याहू ने अपना लिखा पत्र ट्रंप को दिया।

---विज्ञापन---

ये भी पढ़ें: डोनाल्ड ट्रंप ने बढ़ाई टैरिफ लागू करने की डेडलाइन, किस देश में कितना टैरिफ? लिस्ट आई सामने

ट्रंप ने क्या कहा?

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने भारत-पाकिस्तान पर बात की। उन्होंने दोनों देशों के बीच चली टेंशन पर कहा कि ‘हमने बहुत सी लड़ाइयां रोकी हैं, इनमें से बहुत बड़ी लड़ाई भारत और पाकिस्तान के बीच थी। हमने व्यापार को लेकर उसे रोका है।’ उन्होंने कहा कि ‘हम भारत और पाकिस्तान के साथ काम कर रहे हैं। हमने कहा था कि अगर आप लड़ने वाले हैं, तो हम आपके साथ कोई सौदा नहीं करेंगे। वे शायद परमाणु हथियार बनाने के चरण में थे। इसे रोकना वाकई महत्वपूर्ण था।’

इसके अलावा, डोनाल्ड ट्रंप ने कहा कि ‘हम (यूक्रेन को) कुछ और हथियार भेजने जा रहे हैं। उन्हें खुद की रक्षा करने में सक्षम होना होगा। उन्हें बहुत बुरी तरह से नुकसान हो रहा है। इस जंग में बहुत से लोग मर रहे हैं।’

ये भी पढ़ें: कौन थे रोमन स्टारोवॉयट? मंत्री को पुतिन ने किया बर्खास्त तो खुद को मार ली गोली

First published on: Jul 08, 2025 06:44 AM