Trump Tariffs Benefits: अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने अपनी टैरिफ पॉलिसी का बचाव किया है. उन्होंने अमेरिका के लोगों को टैरिफ का सबसे बड़ा फायदा बताया और कहा कि जो लोग टैरिफ का विरोध कर रहे हैं, वे मूर्ख हैं. वे नहीं जानते कि टैरिफ वसूलने से जो रेवेन्यू आएगा, उससे मीडियम और लो कैटेगरी के लोगों को 2000 डॉलर प्रति व्यक्ति का फायदा होगा. राष्ट्रपति ट्रंप ने अपने ट्रुथ सोशल अकाउंट पर पोस्ट लिखकर इसके बारे में लोगों को बताया.
यह भी पढ़ें: डोनाल्ड ट्रंप की स्पीच से छेड़छाड़ विवाद में गिरी गाज, BBC डायरेक्टर जनरल और न्यूज CEO का इस्तीफा
अमेरिका को सबसे अमीर देश बताया
राष्ट्रपति ट्रंप ने अपने ट्रुथ सोशल अकाउंट पर पोस्ट में लिखा कि टैरिफ से अमेरिका को जो इनकम होगी, उससे हर अमेरिकी नागरिक को 2000 डॉलर का लाभ दिया जाएगा. अमेरिका दुनिया का सबसे बड़ा और सबसे अमीर देश बन गया है. अमेरिका में मुद्रास्फीति शून्य है और शेयर मार्केट के दाम 401K के रिकॉर्ड लेवल पर हैं. टैरिफ की वसूली होने से अमेरिका को खरबों डॉलर की कमाई होगी, जिससे 37 ट्रिलियन डॉलर के कर्ज का भुगतान संभव होगा.
यह भी पढ़ें: Public Charge Rules: क्या हैं अमेरिका के वो नियम? जिनके आधार पर किसी का भी वीजा हो सकता है रिजेक्ट
टैरिफ से इन्वेस्टमेंट और रोजगार आएगा
राष्ट्रपति ट्रंप ने लिखा कि टैरिफ का विरोध करने वाले लोग मूख हैं. टैरिफ ने अमेरिका में इन्वेस्टमेंट और रोजगार के अवसरों को प्रोत्साहित किया है. अमेरिका में फैक्ट्री, प्लांट और कारखाने लगाए जा रहे हैं, जिनमें लोगों को रोजगार मिलेगा. अभी कह नहीं सकता कि 2000 डॉलर कब से मिलेंगे और कैसे मिलेंगे, लेकिन इस पेमेंट के भुगतान का वादा करता हूं. बता दें कि राष्ट्रपति ट्रंप ने यह पोस्ट तब लिखी, जब उनके टैरिफ के खिलाफ कोर्ट में सुनवाई चल रही है.
यह भी पढ़ें: वीजा को लेकर डोनाल्ड ट्रंप ने फोड़ा नया ‘बम’, मोटे लोगों को अब अमेरिका में नहीं मिलेगी एंट्री! पढ़ें पूरा मामला
सुप्रीम कोर्ट में टैरिफ पर सुनवाई जारी
बता दें कि सुप्रीम कोर्ट में राष्ट्रपति ट्रंप द्वारा लगाए गए टैरिफ पर बहस चल रही है. टैरिफ लगाने के राष्ट्रपति के अधिकारी की संवैधानिक वैधता पर सवाल उठाते हुए याचिका दायर की गई है. चीफ जस्टिस जॉन रॉबर्ट्स ने मामले की सुनवाई करते हुए अमेरिकी सॉलिसिटर जनरल डी. जॉन सॉअर से कहा कि टैरिफ ठीक उसी तरह हैं, जैसे अमेरिका के लोगों पर टैक्स लगाया गया हो. मामले में सुनवाई अभी जारी है और इस बीच राष्ट्रपति ट्रंप अपनी टैरिफ पॉलिसी का बचाव करते नजर आ रहे हैं.










