मिली जानकारी के मुताबिक, उन्होंने भारत में कुछ अमेरिका उत्पादों पर अधिक टैक्स को लेकर सवाल उठाए हैं। इस बाबत उन्होंने यह भी कहा है कि अगर वह अगले साल होने वाले राष्ट्रपति चुनाव में जीते तो भारत पर पारस्परिक टैक्स लगाएंगे।
फॉक्स बिजनेस न्यूज के लैरी कुडलो को दिए एक इंटव्यू में उन्होंने कहा कि भारत देश हमारे यहां के उत्पाद पर भारी टैक्स लगा रहा है। ऐसे में हम भी अपने उत्पादों पर भारी टैक्स लगा सकते हैं। उन्होंने कहा कि 100 प्रतिशत से लेकर 200 प्रतिशत तक टैरिफ लगाया जा रहा है।
उन्होंने उदाहरण देते हुए कहा कि भारतवाले हमारे देश में मोटरसाइकिलों पर बिना टैक्स और टैरिफ के बेच सकते हैं। इसके साथ ही हर्ले-डिवेडसन को लेकर भी कहा कि यह कोई बिजनेस नहीं है। उन्होंने सवालिया निशान लगाते हुए कहा कि आखिर हम भारत से बिजनेस ही क्यों करते हैं?
गौरतलब है कि डोनाल्ड ट्रंप ने वर्ष 2019 में भारत को टैरिफ किंग बताया था और साथ ही भारत को तरजीह देने वाले दर्जे को भी खत्म कर दिया था। यहां पर बता दें कि 2024 के राष्ट्रपति चुनाव में अपनी दावेदारी पेश करने वाले डोनाल्ड ट्रंप बेहद सख्त स्वभाव के माने जाते थे। यहां यह भी बता दें कि इस साल फरवरी महीने में ही राष्ट्रपति जो बाइडेन ने आगामी राष्ट्रपति चुनाव लड़ने का ऐलान कर दिया है। ऐसे में उनके मुताबिक, डोनाल्ड ट्रंप हो सकते हैं, इसकी प्रबल संभावना बन रही है।