Trump Shooter Researched British Royal Family : बीते दिनों अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप पर जानलेवा हमले की कोशिश करने वाले थॉमस क्रुक्स के निशाने पर ब्रिटेन का शाही परिवार भी था। यह चौंकाने वाली जानकारी एफबीआई की ओर से साझा की गई है। एजेंसी के अनुसार क्रुक्स ने ट्रंप पर गोली चलाने से पहले ब्रिटिश शाही परिवार के बारे में भी रिसर्च की थी। बता दें कि पेंसिल्वेनिया में हो रही चुनावी रैली के दौरान क्रुक्स ने गोलियां चलाई थीं। इनमें से एक गोली ट्रंप के कान को छूकर निकल गई थी। इस हमले में ट्रंप बाल-बाल बचे थे। वहीं, क्रुक्स को सीक्रेस सर्विस के एजेंट्स ने ढेर कर दिया था।
🚨🇺🇸DID TRUMP SHOOTER ALSO RESEARCH PRINCE HARRY?
---विज्ञापन---FBI investigators told Congress that Thomas Crooks had searched online for various high-profile figures as he “scoped out” targets for assassination, including an unnamed member of the British Royal family.
Source: The Telegraph pic.twitter.com/WVA2v3UaAE— F💛eyi💙💙 “❤️| 🐉 $MON (@FeyisaraChrist1) July 18, 2024
---विज्ञापन---
शाही परिवार के बारे में की रिसर्च
रिपोर्ट्स के अनुसार एफबीआई ने बताया कि क्रुक्स ने रैली स्थल की रेकी भी की थी जहां उसने बाद में गोलियां चलाईं। उसकी डिवाइसेज की जांच कर रहे एफबीआई एजेंट्स को पता चला है कि उसने ब्रिटेन के शाही परिवार के एक शख्स के बारे में सर्च कर रहा था। इसके साथ ही उन्हें ट्रंप और राष्ट्रपति जो बाइडेन की तस्वीरें भी मिली हैं। इनके साथ चिकागो में होने वाले डेमोक्रेटिक नेशनल कन्वेंशन के लिए अहम तारीखें भी लिखी थीं। बताया जा रहा है कि सीक्रेट सर्विस को कथित तौर पर रैली से एक घंटे पहले एक संदिग्ध शख्स के बारे में एक वॉर्निंग भी मिली थी।
🚨🇺🇸DID TRUMP SHOOTER ALSO RESEARCH PRINCE HARRY?
FBI investigators told Congress that Thomas Crooks had searched online for various high-profile figures as he “scoped out” targets for assassination, including an unnamed member of the British Royal family.
He also searched for… pic.twitter.com/59EFu6XBxx
— Alex Kennedy (@therealmindman) July 18, 2024
सीक्रेट सर्विस की बड़ी असफलता
बता दें कि क्रुक्स ने रैली स्थल के पास ही एक छत से गोलियां बरसाई थीं। इसके बाद सीक्रेट सर्विस के स्नाइपर्स ने क्रुक्स को ढेर कर दिया। क्रुक्स की गोलीबारी से रैली में आए एक शख्स की जान भी चली गई थी और 2 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए थे। दावा किया जा रहा है कि सीक्रेट सर्विस रैली से पहले इलाके को सिक्योर करने में नाकाम रही। शूटर को लेकर वॉर्निंग दिए जाने के बाद भी उन्होंने इसे गंभीरता से नहीं लिया। अब मामले में ब्रिटिश शाही परिवार का नाम जुड़ने के बाद अटकलों का नया दौर शुरू हो गया है। देखना है इसमें और क्या सामने आता है।
ये भी पढ़ें: उम्मीद से ज्यादा तेज रफ्तार से लंबे होते जा रहे हैं दिन! वैज्ञानिकों के हिसाब से क्या है वजह
ये भी पढ़ें: 100 से भी ऊपर देशों से ज्यादा बिजली इस्तेमाल करती हैं सिर्फ ये 2 कंपनियां, जानिए कौन
ये भी पढ़ें: इस देश ने बनाया अनोखा नया ब्रिज, इतना बड़ा कि एक बार में तोड़ दिए कई वर्ल्ड रिकॉर्ड!