Donald Trump: संयुक्त राष्ट्र शिखर सम्मेलन को संबोधन के दौरान अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने दुनिया भर को संदेश दे दिया. संबोधन के बाद डोनाल्ड ट्रंप ने यूक्रेनी राष्ट्रपति वोलोदिमिर जेलेंस्की से मुलाकात की. इस दौरान उनसे नाटो हवाई क्षेत्र में रूस के विमानों की घुसपैठ पर सवाल पूछा गया, तो ट्रंप ने साफ कहा है कि अगर रूस के लड़ाकू विमान नाटो क्षेत्र में आएंगे तो मार गिराया जाएगा.
जेलेंस्की के सामने बैठे ट्रंप से एक पत्रकार ने पूछा कि क्या नाटो देशों को रूसी विमानों को उनके हवाई क्षेत्र में प्रवेश करने पर मार गिराना चाहिए? इस पर ट्रंप ने कहा कि हां, मैं ऐसा ही करता. बता दें कि हाल ही के दिनों में रूस के कई लड़ाकू विमानों और ड्रोनों के नाटो हवाई क्षेत्र में घुसपैठ की रिपोर्ट के बाद ट्रंप का ये बयान सामने आया है.
हालांकि, जब डोनाल्ड ट्रंप से पूछा गया कि क्या रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन शांति स्थापित करने के लिए तैयार हैं? इस सवाल का ट्रंप ने कोई जवाब नहीं दिया. जब उनसे यह पूछा गया कि क्या वह पुतिन पर अब भी भरोसा करते हैं तो उन्होंने कहा कि मैं एक महीने बाद आपको इसका जवाब दूंगा.
संयुक्त राष्ट्र शिखर सम्मेलन के दौरान ट्रंप ने धमकी दी कि यदि पुतिन यूक्रेन में युद्ध समाप्त करने के लिए वार्ता के लिए तैयार नहीं हुए तो वे रूस पर और अधिक टैरिफ लगाएंगे. उन्होंने यह भी कहा कि जब तक चीन और यूरोपीय देश रूसी ऊर्जा खरीदना जारी रखेंगे, तब तक लड़ाई समाप्त नहीं होगी.
ट्रंप ने कहा कि हमास गाजा में बंधक बनाए गए सभी जीवित और मृत बंधकों को तुरंत रिहा करे, आंशिक रिहाई का समय समाप्त हो गया है. इसके साथ ही ट्रंप ने फिलिस्तीनी राज्य को मान्यता देने के लिए अमेरिका के सहयोगियों सहित कई यूरोपीय देशों की आलोचना की.