---विज्ञापन---

दुनिया

‘पुतिन पूरी तरह सनकी’, रूस-यूक्रेन के बीच जारी युद्ध पर ट्रंप का बड़ा बयान

Donald Trump: रूस-यूक्रेन युद्ध पर अमेरिकी राष्ट्रपति का बड़ा बयान। एक्स पर पोस्ट कर बोले कि यह युद्ध उनका नहीं है। रूस और यूक्रेन के बीच इस वॉर की शुरुआत जो बाइडेन के कार्यकाल में शुरू हुई थी। उन्होंने यह भी कहा कि लगता है पुतिन को पूरा यूक्रेन चाहिए।

Author Edited By : Namrata Mohanty Updated: May 26, 2025 10:13

Donald Trump: अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप, जिन्होंने हाल ही में रूसी राष्ट्रपति व्लादेमिर पुतिन से 2 घंटे लंबी फोन कॉल की थी। यह कॉल रूस-यूक्रेन के बीच लंबे समय से चल रहे संघर्ष का तोड़ निकालने का माध्यम तलाशने के लिए थी। मगर अब उन्होंने एक पोस्ट शेयर कर युद्ध पर बड़ा बयान देते हुए कहा कि लगता है कि पुतिन पूरा यूक्रेन चाहते हैं और यह रूस के पतन का कारण बनेगा। आइए जानते हैं पूरी बात।

क्या बोले ट्रंप?

दरअसल, डोनाल्ड ट्रंप ने एक्स पर एक पोस्ट शेयर किया है। उनका यह पोस्ट रूस-यूक्रेन के युद्ध से संबंधित था। उन्होंने साफ तौर पर खुद को युद्ध से दूर कर लिया है। ट्रंप कहते हैं कि रूस और यूक्रेन का युद्ध उनका नहीं है। यह युद्ध जेलेंस्की, पुतिन और बाइडेन के बीच का युद्ध है। इस युद्ध की शुरुआत मेरे कार्यकाल में नहीं हुई थी, इसलिए ट्रंप का युद्ध से कोई लेन-देन नहीं है। उनके इस बयान से जाहिर हो रहा है कि अब वे दोनों देशों के बीच किसी भी प्रकार की शांति वार्ता में मध्यस्थता नहीं दिखाने वाले हैं।

---विज्ञापन---

पुतिन सनक चुके हैं- ट्रंप

ट्रंप ने अपने नए बयान के जरिए कहा कि यह लगता है पुतिन पूरी तरह सनक चुके हैं। उन्हें शायद पूरा यूक्रेन चाहिए, जो एक दिन रूस के पतन का कारण बनेगा। वहीं, उन्होंने जेलेंस्की पर भी तंज कसते हुए कहा कि वे जो भी बोलते हैं यानी कि उनके मुंह से जो भी निकलता है, वह नई मुसीबत खड़ी कर देता है। आगे ट्रंप ने यह भी कहा कि यदि वे राष्ट्रपति होते तो युद्ध कभी शुरू ही नहीं होता।

युद्ध बंद होना जरूरी क्यों?

ट्रंप के हालिया बयान के मुताबिक, वे युद्ध को बंद इसलिए करना चाहते हैं क्योंकि युद्ध कभी भी विकास को बढ़ावा नहीं देता है। पुतिन को न जाने क्या हुआ है- वह लगातार कीव और दूसरे शहरों पर मिसाइलें दाग रहे हैं और लोगों की हत्या कर रहे हैं, जबकि हम शांति वार्ता के मध्य में हैं। मुझे यह बिल्कुल पसंद नहीं कि है। युद्ध में सिर्फ सैनिक नहीं, आम लोगों को भी जान गंवानी पड़ती है।

---विज्ञापन---

मैं तो बस इस बड़ी और बदसूरत आग को बुझाने में मदद कर रहा हूं, जो घोर अक्षमता और नफरत के चलते शुरू हुई है। ट्रंप ने अपनी बातों में संतुलन लाने की कोशिश की है, उन्होंने अपने ट्वीट के जरिए रूस-यूक्रेन शांति वार्ता में लगातार मिल रही असफलता के बाद ऐसा फैसला लिया है।

ये भी पढ़ें- JDU MP संजय झा ने दक्षिण कोरिया में पाकिस्तान को किया बेनकाब

First published on: May 26, 2025 09:02 AM

संबंधित खबरें