Donald Trump revealed Corruption: अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने आज संसद में अपना पहला भाषण दिया। इस दौरान ट्रंप ने कई मुद्दों पर खुलकर बात की। 43 दिन का रिपोर्ट कार्ड पेश करते हुए ट्रंप ने अमेरिकी सरकार की नीतियों पर भी चर्चा की। इसी दौरान डोनाल्ड ट्रंप ने एक और बड़ा खुलासा किया। ट्रंप ने अमेरिका में सालों से चल रहे भ्रष्टाचार की पोल खोलकर रख दी, जिसे सुनकर हर कोई दंग रह गया।
360 साल के लोगों को मिल रहा है पैसा
संसद में डोनाल्ड ट्रंप ने कहा कि सिक्योरिटी सिस्टम की खामियां हमारे देश को नुकसान पहुंचा रही हैं। हमारे यहां 360 साल का एक शख्स है, जो इसका लाभ उठा रहा है। अमेरिका को बने ही 160 साल हुए हैं। ऐसे में यह शख्स हमारे देश से भी 100 साल पुराना है। ट्रंप की इस बात पर पूरी संसद में ठहाके लगने लगे। हालांकि भ्रष्टाचार का यह चेहरा देखकर सभी के होश उड़ गए।
यह भी पढ़ें- डोनाल्ड ट्रंप के पहले भाषण में भारत को तगड़ा झटका, 2 अप्रैल से वसूलेंगे 100% टैरिफ
ट्रंप ने साझा किए आंकड़े
ट्रंप यहीं नहीं रुके, उन्होंने आगे कहा कि सिक्योरिटी सिस्टम में 1 लाख 30 हजार लोग ऐसे हैं, जिनकी उम्र 160 साल से ज्यादा है और वो अमेरिकी सरकार से सोशल सिक्योरिटी चेक ले रहे हैं। 13 लाख लोगों की उम्र 150-159 साल से भी ज्यादा है। अमेरिका के लोगों का पैसा इस तरह से बर्बाद किया जा रहा है। 360, 160 और 200 साल की उम्र के लोग अमेरिकी पेंशन जैसी स्कीम का फायदा ले रहे हैं।
President Trump on the Social Security database: “One person is listed at 360 years of age, more than 100 years older than our country.” pic.twitter.com/4nD7pb3ARX
— Fox News (@FoxNews) March 5, 2025
सोशल सिक्योरिटी सिस्टम क्या?
बता दें कि कि अमेरिका का सोशल सिक्योरिटी सिस्टम लोगों को आर्थिक मदद मुहैया कराता है। यह एक तरह का सामाजिक बीमा है, जो मुश्किल समय में लोगों को पैसे देती है। इन पैसों से लाखों-करोड़ों अमेरिकियों की लाइफस्टाइल बेहतर होती है। 1929 में ग्रेट डिप्रेशन के बाद 1935 में राष्ट्रपति फ्रैंकलिन डी. रूजवेल्ट ने सोशल सिक्योरिटी सिस्टम शुरू किया था। इस सिस्टम के तहत नौकरीपेशा लोगों को अपनी कमाई का एक हिस्सा इस फंड में देना पड़ता है। हालांकि अब यह योजना भारी भ्रष्टाचार की चपेट में आ गई है।
यह भी पढ़ें- ‘थैंक यू’ मस्क, टैरिफ और गोल्ड कार्ड वीजा; पहले भाषण में ट्रंप ने क्या कहा? 13 Points