---विज्ञापन---

दुनिया

कतर विमान मामले में सवाल करने पर क्यों भड़के ट्रंप, रिपोर्टर से बोले- आपको यहां से चले जाना चाहिए

Donald Trump: राष्ट्रपति ट्रंप ने अमेरिकी वायुसेना को उपहार में दिए गए कतरी जेट के बारे में पूछे गए सवालों पर एनबीसी के एक रिपोर्टर से बहस की। इसके साथ ही उन्होंने नेटवर्क पर दक्षिण अफ्रीका में श्वेत किसानों के खिलाफ हिंसा से ध्यान हटाने का आरोप भी लगाया।

Author Edited By : Namrata Mohanty Updated: May 22, 2025 07:18

Donald Trump:  व्हाइट हाउस में बुधवार को एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की एनबीसी के रिपोर्टर से बहस हो गई। यह बहस कतरी जेट के बारे में सवाल किए जाने पर शुरू हुई थी, जो पेंटागन द्वारा कतर से आए बोइंग 747 को स्वीकार करने के बारे में था। बता दें कि इस जेट को अस्थायी रूप से एयर फोर्स वन में परिवर्तित किया जाना है।

रिपोर्टर से जाने को बोला!

दरअसल, यह पूरा मामला राष्ट्रपति ट्रंप और दक्षिण अफ्रीका के राष्ट्रपति सिरिल रामफोसा के साथ बैठक के दौरान हुई घटना है। ट्रम्प ने इस प्रेस कॉन्फ्रेंस में एक वीडियो भी दिखाया था, जो दक्षिण अफ्रीका में श्वेत किसानों के खिलाफ हिंसा को उजागर करने वाला था। रिपोर्टर को मुद्दे से अलग हटकर सवाल करने पर ट्रंप नाराज हो गए थे।

---विज्ञापन---

वे बोले-“आप किस बारे में बात कर रहे हैं? आपको पता है कि आपको यहां से चला जाना चाहिए” इस मामले का कतरी एयरजेट से क्या लेना-देना है? जेट संयुक्त राज्य की वायु सेना को भेंट में दिया गया तोहफा है और यह अच्छी बात है। हमारे पास और भी कई सवाल थे, जिस पर वार्ता की जा सकती है। यदि आप लीग से हटकर सवाल कर रहे हैं, तो आपकी बुद्धिमता और समझदारी पर मुझे संदेह है।

ट्रंप ने चैनल को भी सुनाया

आगे ट्रंप सिर्फ यही नहीं रुके, उन्होंने एनबीसी नेटवर्क पर भी सवाल किए और खूब आलोचना की। उन्होंने रिपोर्टर से कहा कि वे अपने स्टूडियो वापस चले जाएं, क्योंकि उनसे अब और कोई भी सवाल नहीं पूछे जाएंगे।

---विज्ञापन---

बोइंग मेरे लिए नहीं है- ट्रंप

इसके बाद ट्रंप ने ट्रुथ सोशल पर बताया कि 400 मिलियन अमेरिकी डॉलर का बोइंग 747 मेरे लिए नहीं है, बल्कि यह अमेरिकी वायु सेना को मिला एक उपहार था। यह राष्ट्र को कतर की तरफ से मिला था। इसे हमारी सरकार द्वारा अस्थायी एयर फोर्स वन के रूप में इस्तेमाल किया जाएगा, जब तक कि हमारे नए बोइंग नहीं आ जाते हैं।

ये भी पढ़ें- अपने घर में क्यों घिरा पाकिस्तान? सिंध के होम मिनिस्टर के घर में लगाई आग, सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल

First published on: May 22, 2025 07:12 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें