---विज्ञापन---

दुनिया

ट्रंप की नेतन्याहू से मुलाकात क्यों जरूरी है? जंग के बाद पहली बार किन मुद्दों पर होगी चर्चा

Trump- Netanyahu Meet: इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू और अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की आज मुलाकात होनी है। इस मीटिंग पर कई देशों की नजरें हैं। जानें दोनों की मुलाकात के दौरान किन मुद्दों पर बात की जा सकती है और ट्रंप के लिए क्यों जरूरी है?

Author Written By: News24 हिंदी Author Edited By : Shabnaz Updated: Jul 7, 2025 09:32
Trump- Netanyahu Meet
Photo Credit- X

Trump- Netanyahu Meet: इजरायल और फिलिस्तीन की जंग में गाजा के लाखों बच्चों और महिलाओं की जान गई। दोनों देशों की जंग के बीच ही इजरायल की ईरान से लड़ाई शुरू हो गई, जिसमें बाद में अमेरिका ने भी इजरायल का साथ देते हुए ईरान पर हमले किए। हालांकि, कुछ दिन पहले ही इजरायल और ईरान के बीच सीजफायर पर सहमति बन गई। इसके बाद अब अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप बेंजामिन नेतन्याहू से मुलाकात करने वाले हैं। जानें इस दौरान किन मुद्दों पर बात की जा सकती है।

नेतन्याहू की अमेरिका यात्रा

इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू सोमवार को अमेरिका की यात्रा पर रहेंगे। आज व्हाइट हाउस में नेतन्याहू और डोनाल्ड ट्रंप की मुलाकात होने जा रही है। रिपोर्ट्स में कहा जा रहा है कि इस मीटिंग में ईरान की जंग और गाजा-इजरायल की जंग में सीजफायर को लेकर बात की जा सकती है। बता दें कि ईरान-इजरायल जंग में सीजफायर के बाद नेतन्याहू और ट्रंप की मुलाकात होने जा रही है।

---विज्ञापन---

ये भी पढ़ें: BRICS समिट 2026 भारत में होगा, ब्राजील में किस-किस से मिले PM मोदी? 7 पॉइंट्स में पढ़ें अपडेट

यात्रा के क्या हैं मायने?

नेतन्याहू की अमेरिका यात्रा कई मायनों में खास मानी जा रही है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, इसमें ईरान में की गई सैन्य कार्रवाई की जीत को दिखाया जाएगा। साथ ही गाजा में सीजफायर के लिए भी अहम कदम होगा। वहीं, ट्रंप के लिए यह मुलाकात और भी खास मानी जा रही है। दरअसल, इससे ट्रंप अमेरिका में अपनी राजनीतिक स्थिति मजबूत करना चाहते हैं। दूसरा फायदा ट्रंप को यह होगा कि वह ऐसे नेता के तौर पर खुद को पेश कर सकेंगे, जो ‘शांति स्थापित’ करना चाहता हो।

---विज्ञापन---

दूसरे नेताओं से भी होगी मुलाकात

बेंजामिन नेतन्याहू यूं तो इस साल 2 बार डोनाल्ड ट्रंप से मुलाकात कर चुके हैं, आज उनकी यह तीसरी मुलाकात होगी। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, डोनाल्ड ट्रंप इजरायल और गाजा जंग में सीजफायर को प्राथमिकता देते आए हैं। इस मीटिंग में दोनों के बीच इस मुद्दे पर बातचीत होगी। इस दौरे के दौरान नेतन्याहू ट्रंप के अलावा कई बड़े नेताओं से भी मुलाकात करेंगे। नेतन्याहू की विदेश मंत्री मार्को रुबियो, रक्षा मंत्री पीट हेगसेथ और ट्रंप के पश्चिम एशिया दूत स्टीव विटकॉफ से मुलाकात तय है।

ये भी पढ़ें: मस्क की अमेरिका पार्टी को लेकर ट्रंप की चेतावनी, बोले-हास्यस्पद कदम, इससे सिर्फ भ्रम फैलेगा

First published on: Jul 07, 2025 09:32 AM

संबंधित खबरें