---विज्ञापन---

दुनिया

खत्म होने वाली है रूस-यूक्रेन की जंग? डोनाल्ड ट्रंप ने दिया नया अपडेट, बोले- युद्ध रुकवाकर रहूंगा

Donald Trump News: रूस और यूक्रेन की जंग पर राष्ट्रपति ट्रंप का बयान आया है. उन्होंने संकेत दिए हैं कि जंग खत्म होने वाली है. साथ ही दावा किया है कि वे 8 युद्ध रुकवा चुके हैं और 9वें युद्ध को भी रुकवाकर रहेंगे. वहीं रूसी राष्ट्रपति पुतिन ने ट्रंप को पीसमेकर बताया और कहा कि युद्ध तभी रुकेगा, जब रूस अपने टारगेट पूरे कर लेगा.

Author Edited By : Khushbu Goyal
Updated: Dec 5, 2025 08:23
us president donald trump
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने फिर 8 युद्ध रुकवाने का दावा किया है.

Donald Trump News: रूस-यूक्रेन की 3 साल से चल रही जंग खत्म होगी और सीजफायर का समय करीब आ गया है. पूरी दुनिया में शांति स्थापित कर रहे हैं. युद्धों को इस तरह सुलझा रहे हैं, जैसे आज तक किसी ने नहीं सुलझाए. 8 युद्ध रुकवा चुका हूं और 9वां युद्ध भी रुकवाकर रहूंगा. रूस-यूक्रेन का युद्ध रुक जाएगा और लगता है कि दोनों देश सीजफायर के बेहद करीब हैं. यह कहना है अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप का, जिन्होंने रूस-यूक्रेन युद्ध रुकवाने का संकल्प दोहराया है.

यूक्रेन पीस प्लान बनाकर पेश किया

राष्ट्रपति ट्रंप ने कहा कि पिछले हफ्ते जंग में 8000 सैनिक मारे गए. पिछले महीने 27000 सैनिक मारे गए. इस नरसंहार को रोकना होगा और इस पर काम कर रहे हैं. यूक्रेन पीस प्लान बनाया है, जिस पर रूस सहमत है, लेकिन यूक्रेन भी सहमत हो जाए, इसके प्रयास किए जा रहे हैं. रूस की कुछ शर्तें हैं, जैसे उसे अपने कब्जे वाले 2 शहर चाहिए, जिन्हें वह राज्य बनाना चाहता है. रूस के यूक्रेन की नाटो मेंबरशिप कतई स्वीकार नहीं है. दोनों के बीच छिड़ी जंग का बड़ा कारण यही है.

युद्ध को लेकर क्या कहते हैं पुतिन?

रूसी राष्ट्रपति पुतिन ने भारत आने से पहले एक इंटरव्यू में रूस-यूक्रेन युद्ध पर बात की. उन्होंने कहा कि रूस अपनी तरफ से जंग तभी रोकेगा, जब यूक्रेन की सेना उन इलाकों से हट जाएगी, जिन पर रूस ने दावा ठोका है. क्योंकि रूस अपने हितों की रक्षा करेगा. उनके लोगों को हितों की रक्षा करेगा, जो इन इलाकों में रहते हैं. यूक्रेन की सरकार ने वहां बने चर्च बंद कर दिए, जबकि वहां ज्यादातर लोग रूसी बोलते हैं. जब तक रूस के टारगेट पूरे नहीं होंगे, यूक्रेन के साथ जंग खत्म नहीं होगी.

---विज्ञापन---

यह भी पढ़ें: ‘जंग लड़नी है, मैं तैयार हूं’, यूरोप-नाटो देशों को पुतिन की चेतावनी, ट्रंप के दूतों संग 5 घंटे चली मीटिंग

पुतिन ने ट्रंप को बताया पीसमेकर

अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप को लेकर पूछे गए सवाल के जवाब में रूसी राष्ट्रपति पुतिन ने ट्रंप को पीसमेकर बताया. उन्होंने कहा कि बाकी युद्धों का पता नहीं, लेकिन यूक्रेन को लेकर वे पीसमेकर हैं और अपनी तरफ से सीजफायर करने का पूरा प्रयास कर रहे हैं. हाल ही में यूक्रेन पीस प्लान पर अमेरिकी प्रतिनिधिमंडल से बातचीत हुई, लेकिन समाधान नहीं निकला. यूरोपीय देश नहीं चाहते हैं कि युद्ध रुके और अगर वे रूस के साथ जंग चाहते हैं तो रूस जंग लड़ने के लिए पूरी तरह से तैयार है.

First published on: Dec 05, 2025 07:31 AM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.