---विज्ञापन---

दुनिया

US-China के बीच भड़का ट्रेड वॉर, ट्रंप ने चीन को दिया तगड़ा झटका, लगाया 125% टैरिफ

डोनाल्ड ट्रंप कड़े फैसले लेने के लिए लिए जाने जाते हैं। बुधवार रात भी उन्होंने कुछ ऐसा ही किया है। सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ट्रूथ पर अपनी एक पोस्ट में ट्रंप ने लिखा कि वे चीन पर टैरिफ को बढ़ाकर 125 फीसदी कर रहे हैं।

Author Edited By : Satyadev Kumar Updated: Apr 9, 2025 23:56
China readies to 'fight to the end' against Trump's tariff

अमेरिका और चीन के बीच ट्रेड वॉर एक बार फिर तेज हो गया है। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने चीन पर बड़ा हमला करते हुए चीनी सामान पर टैरिफ बढ़ाकर 125 फीसदी कर दिया है। ट्रंप ने यह फैसला चीन पर ‘विश्व बाजारों के प्रति सम्मान की कमी’ का आरोप लगाते हुए लिया। उन्होंने इसे तुरंत प्रभाव से लागू करने की घोषणा की है। इसके साथ ही ट्रंप ने 75 से अधिक देशों को टैरिफ पर 90 दिनों की छूट दी है।

डोनाल्ड ट्रंप ने क्या कहा?

अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने जबसे रेसिप्रोकल टैरिफ का ऐलान किया था, तबसे ही दुनिया में हड़कंप मचा हुआ है। इस बीच ट्रंप ने बुधवार (9 अप्रैल 2025) को टैरिफ को लेकर बड़ी घोषणा की है। उन्होंने चीन को छोड़कर 75 से ज्यादा देशों को बड़ी राहत दी है। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने अपने सोशल मीडिया प्लेफॉर्म ट्रुथ पर पोस्ट कर बताया कि ‘चीन ने दुनिया के बाजारों के प्रति सम्मान नहीं दिखाया, जिसकी वजह से अमेरिका चीन पर लगाए गए 104 फीसदी टैरिफ को बढ़ाकर 125 फीसदी कर रहा है, जो तत्काल प्रभाव से लागू होगा।’ अपने पोस्ट में ट्रंप ने कहा कि ‘उम्मीद है कि निकट भविष्य में चीन यह महसूस करेगा कि अमेरिका और अन्य देशों को लूटने के दिन अब सस्टेनेबल और एक्सेप्टेबल नहीं हैं।’

---विज्ञापन---

75 से अधिक देशों को 90 दिनों की राहत

उन्होंने आगे लिखा कि, ‘इसके विपरीत, इस तथ्य के आधार पर कि 75 से अधिक देशों ने व्यापार, व्यापार बाधाओं, शुल्कों, मुद्रा हेरफेर और गैर-मौद्रिक शुल्कों से संबंधित विषयों पर बातचीत करने के लिए अमेरिका के प्रतिनिधियों, जिसमें वाणिज्य विभाग, ट्रेजरी और यूएसटीआर शामिल हैं, को बुलाया है और इन देशों ने मेरे सुझाव पर अमेरिका के खिलाफ किसी भी तरह से आकार या रूप में कोई जवाबी कार्रवाई नहीं की है, इसलिए मैंने 90 दिनों के लिए टैरिफ छूट दी है और इस अवधि के दौरान 10% का काफी कम पारस्परिक शुल्क लागू किया है, जो तत्काल प्रभाव से लागू होगा। इस मामले पर ध्यान देने के लिए धन्यवाद!’

ये भी पढ़ें:- US-China Trade War: अमेरिका के आगे झुका चीन? बीजिंग ने जारी किया श्वेत पत्र, लगाया प्रेशर पॉलिटिक्‍स का आरोप

---विज्ञापन---

मैक्सिको और कनाडा को भी राहत

अमेरिका के ट्रेजरी सेक्रेटरी स्कॉट बेसेंट ने पुष्टि की कि मैक्सिको और कनाडा को भी इस 10 प्रतिशत वाले टैरिफ दायरे में शामिल किया गया है। उन्होंने कहा कि यह 90 दिन की राहत अमेरिका को वैश्विक साझेदारों के साथ बेहतर व्यापारिक समझौते की दिशा में काम करने का अवसर देगी। इस दौरान, अमेरिका उन देशों के साथ नए व्यापार नियमों और टैरिफ की समीक्षा करेगा, जो सहयोग की भावना दिखा रहे हैं।

यूएस मार्केट में जबरदस्त तेजी

ट्रंप के इस फैसले का असर वित्तीय बाजारों पर तुरंत देखने को मिला। ट्रंप की इस पोस्ट के बाद यूएस मार्केट में जबरदस्त तेजी देखने को मिली। प्रमुख सूचकांक डाउ जोन्स 6.98 फीसदी बढ़कर 40,271 पर ट्रेड करता दिखाई दिया। एसएंडपी 500 सूचकांक 7.90 फीसदी बढ़कर 5373 पर ट्रेड करता दिखा। नैस्डेक 9.88 फीसदी चढ़कर 16,820 पर ट्रेड करता दिखाई दिया।

First published on: Apr 09, 2025 11:56 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें