---विज्ञापन---

अफेयर… किडनैपिंग… गर्लफ्रेंड का मर्डर और फिर सुसाइड… ऐसे खत्म हुई डॉक्टर-नर्स की प्रेम कहानी

Doctor Shoots Girlfriend Nurse After Kidnapping Then Commits Suicide in America: गर्लफ्रेंड की हत्या के बाद डॉक्टर ने अपने माता-पिता को फोन किया और पूरी बात बताई। इसके बाद जब पुलिस मौके पर पहुंची तो शख्स ने खुद को भी गोली मार ली।

Edited By : Naresh Chaudhary | Updated: Oct 20, 2023 08:20
Share :
Doctor Shoots Girlfriend Nurse After Kidnapping Then Commits Suicide in America, America News, World News, Crime News
Gina Nicole Bryant. (File Picture)

Doctor Shoots Girlfriend Nurse After Kidnapping Then Commits Suicide in America: कहते हैं इश्क होने पर सामने वाला जितना प्यारा लगता है… बात बिगड़ने पर नहीं इंसान उतना ही नफरती लगता है। ये बात हाल ही में एक मर्डर और फिर मर्डर करने की सुसाइड से साफ हो गई है। एक डॉक्टर ने अपनी गर्लफ्रेंड का पहले अपहरण किया। फिर उसके सिर में गोली मारकर मौत की नींद सुला लिया। इसके बाद डॉक्टर ने खुद भी सुसाइड कर लिया। ये मामला सामने आने के बाद दोनों परिवारों में मातम का माहौल है।

न्यूज साइट न्यूयॉर्क पोस्ट की एक रिपोर्ट के अनुसार ये मामला अमेरिका के इलिनोएस का है। यहां मिशिगन में एक नर्सिंग छात्रा जीना निकोल ब्रायंट (13) को उसके प्रेमी डॉक्टर जस्टिन वेंडलिंग ने अपहरण के बाद मार डाला। इतना ही नहीं आरोपी ने प्रेमिका की हत्या के बाद अपने माता-पिता को फोन किया और फिर आयोवा में खुद भी जान दे दी। वारदात के बाद जीना निकोल की एक दोस्त ने चार्लोट जॉली ने अपने फेसबुक पर लिखा कि, भारी मन से हम यह पोस्ट लिख रही हैं। घरेलू हिंसा के कारण परिवार को अकथनीय और दुखद नुकसान हुआ है।

---विज्ञापन---

लंच से नहीं लौटी तो पुलिस को किया गया फोन

डेट्रॉइट न्यूज की रिपोर्ट के अनुसार, ब्रायन कैमेनिस्क ने पुष्टि की कि ग्रैंड ब्लैंक टाउनशिप के एसेंशन जेनेसिस अस्पताल में एक मेडिकल रेजिडेंट डॉ. वेंडलिंग को हत्या के लिए जिम्मेदार माना गया है। मैकॉम्ब काउंटी शेरिफ ऑफिस ने कहा है कि 12 अक्टूबर को जीना निकोल ब्रायंट के लापता होने की सूचना मिली थी। वह दोपहर को लंच बाद काम पर नहीं लौटी। निकोल के साथियों को चिंता हुई।

शेरिफ ऑफिस की जांच से पता चला कि जब वेंडलिंग दोपहर के लंच के लिए घर लौट रहे थे तो वह ब्रायंट का इंतजार कर रहे थे। मौके पर लगे एक सीसीटीवी कैमरे में देखा गया है कि वह दोपहर 1:42 बजे निकोल को अपनी कार में ले जा रहा था। अगले दिन उसने कथित तौर पर अपने माता-पिता को फोन किया और उन्हें बताया कि उसने अपनी प्रेमिका को मार डाला है और वह खुद को मरने जा रहा है। इसके बाद माता-पिता ने स्थानीय पुलिस अधिकारियों को सूचना दी।

---विज्ञापन---

यह भी पढ़ेंः झाड़ियों में महिला के शव की सूचना पर पहुंची पुलिस तो उड़े होश, 31 घंटे तक चली जांच में निकली ‘Sex Doll’

सीसीटीवी फुटेज और गवाहों से हुई पुष्टि

शेरिफ कार्यालय की ओर से कहा गया है कि दुख की बात है, लासेल, इलिनोइस में एक ट्रक स्टॉप के सीसीटीवी कैमरों और गवाहों ने पुष्टि की है कि संदिग्ध ने उस दिन करीब 12:00 बजे पीड़िता की गोली मारकर हत्या कर दी थी। इसके बाद संदिग्ध बेटेनडॉर्फ, आयोवा भाग गया। एमसीएसओ को यह बताया गया कि जैसे ही स्थानीय अधिकारी वाहन के पास पहुंचे तो संदिग्ध ने गोली मारकर खुद को खुदकुशी कर ली।

जांच में सामने आया है कि जीना निकोल ब्रायंट 11 महीने पहले डेटिंग शुरू करने के बाद ग्रैंड ब्लैंक टाउनशिप में वेंडलिंग के साथ रहती थी। निकोल की सबसे बड़ी बहन एंजेलिका गिंटनर ने डेट्रॉइट न्यूज को बताया कि सितंबर के अंत में डॉक्टर की मां और बहन ने निकोल को अपार्टमेंट से बाहर निकाल दिया। एंजेलिका ने बताया कि वेंडलिंग महीनों से उसका शोषण कर रहा था।

डॉक्टर के परिवार ने कुछ भी कहने इनकार किया

गिंटनर ने कहा कि निकोल वह बहुत खूबसूरत, जमीन से जुड़ी और प्रतिभावान लड़की थी। वह सिर्फ अपनी मुस्कान से पूरे दिन को रोशन कर सकती थी। वह लोगों की देखभाल करने वाली लड़की थी। उधर, वेंडलिंग के परिवार ने इस मामले में किसी भी प्रकार की टिप्पणी करने से इनकार कर दिया है, लेकिन जिस अस्पताल में उन्होंने काम किया था, उसके अधिकारियों ने एक बयान में कहा कि असेंशन जेनेसिस अस्पताल को हाल ही में हमारे एक कर्मचारी की मौत के बारे में पता चला है।

यह भी पढ़ेंः पिता की सुसाइड का बदला लेने के लिए पति समेत 5 लोग को मार डाला, महिला साइंटिस्ट की प्रेम, प्रताड़ना, प्रतिशोध की कहानी

दुनिया की खबरों के लिए यहां क्लिक करेंः-

HISTORY

Edited By

Naresh Chaudhary

First published on: Oct 20, 2023 08:20 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें