---विज्ञापन---

इस देश के युवा क्यों नहीं करना चाहते शादी? सामने आई ये चौंकाने वाली वजह

China News in Hindi: चीन की सरकार एक खास वजह से परेशान है। सुस्त अर्थव्यवस्था और बढ़ते रहन-सहन के खर्च के कारण चीन के युवा अब जिम्मेदारियों से पीछे हटने लगे हैं। सरकारी आंकड़े चौंकाने वाले हैं। चीन में जन्म दर घट रही है। जिसका सीधा असर अर्थव्यवस्था पर देखने को मिल रहा है।

Edited By : Parmod chaudhary | Updated: Aug 10, 2024 15:08
Share :
Chinese marriage

China News: चीन में चौंकाने वाली बात सामने आई है। जिसके कारण सरकार भी परेशान है। चीन में शादी करने वाले जोड़ों की तादाद में लगातार गिरावट आ रही है। 2024 की बात करें तो इस साल जितने युवाओं ने शादी की है, यह आंकड़ा पिछले 12 साल में सबसे कम है। चीन में घटती जन्म दर के कारण सरकार परेशान है। सरकार का मानना है कि अगर इसमें सुधार नहीं हुआ तो आने वाले समय में कामकाजी आबादी कम हो सकती है।

बुजुर्ग हो रही जनसंख्या बन रही चुनौती

बुजुर्ग होती जनसंख्या से चीन पहले ही परेशान है। उसके सामने अब अर्थव्यवस्था को मजबूत बनाए रखने की चुनौतियां पैदा हो रही हैं। इस साल की छमाही में जितने चीनी जोड़ों ने शादी की है, यह आंकड़ा 2013 के बाद सबसे कम रहा है। चीन के युवा सुस्त होती अर्थव्यवस्था के कारण रहन-सहन का खर्चा उठाने के लिए खुद को सक्षम नहीं मान रहे। ऐसे में वे अपनी शादी के प्लान को टाल रहे हैं।

---विज्ञापन---

यह भी पढ़ें:9 साल की बेट‍ियां बनेंगी दुल्‍हन! इस मुस्‍ल‍िम देश ने आख‍िर क्‍यों बना डाला नया कानून?

अगर शादियां नहीं होंगी तो बच्चे कम पैदा होंगे। ऐसे में शादी से बच रहे इन युवाओं ने नीति निर्माताओं के साथ ही सरकार की परेशानियों को बढ़ा दिया है। चीन में जन्म दर में लगातार गिरावट दर्ज की जा रही है। चीन की सरकार युवाओं को जिम्मेदारियों के प्रति प्रेरित करने के लिए लगातार कार्यक्रम चला रही है। लेकिन फिर में युवा शादी से बच रहे हैं। आंकड़ों के अनुसार चीन में पहली छमाही में सिर्फ 34 लाख शादियां हुई हैं। इससे पहले 2023 के पहले छह महीने में 39 लाख विवाह हुए थे। इस साल जनवरी-जून के बीच 5 लाख कम शादियां हुई हैं।

---विज्ञापन---

महिलाओं के बजाय पुरुषों की दिलचस्पी कम

चीन की सरकार जन्म दर बढ़ाने के लिए लगातार प्रयास कर रही है। चीन में बच्चा पैदा करने के लिए शादी जरूरी है। माता-पिता को अगर सरकारी योजनाओं का फायदा लेना हो तो बच्चे का रजिस्ट्रेशन जरूरी है। जिसके लिए मैरिज सर्टिफिकेट जरूरी है। चीन में धीमे विकास के कारण लगातार बेरोजगारी की मार देखने को मिल रही है। घटती नौकरियों के बीच युवा भविष्य को लेकर चिंतित हैं। ऐसे में युवा शादी करने से बच रहे हैं। 2014 के बाद शादियों की संख्या में खासी गिरावट आई है। कोविड में शादियों में कुछ इजाफा हुआ। लेकिन अब फिर आंकड़े चौंका रहे हैं। चीनी आंकड़ों के अनुसार 1980 के बाद 2024 में सबसे कम शादियों का रिकॉर्ड बन सकता है। महिलाओं के बजाय पुरुष शादी को लेकर कम रुचि दिखा रहे हैं।

यह भी पढ़ें:’10 साल से रोज मेरी अस्मत लूटते; बालों से पकड़कर घसीटते…’, 24 साल की महिला की रुला देने वाली कहानी

यह भी पढ़ें:इजराइल की जेलों में फिलिस्तीनी कैदियों से जुल्म, महिला सैनिक करती थीं रेप!

HISTORY

Edited By

Parmod chaudhary

First published on: Aug 10, 2024 03:08 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें