Avalanche In China : एक तरफ भारत में बर्फबारी नहीं हो रही है तो दूसरी तरफ चीन में बर्फीला तूफान आया है। चीन के उत्तर-पश्चिमी शिनजियांग के एक दूरदराज गांव में आए हिमस्खलन से कई पर्यटक फंसे हुए हैं। स्थिति यह है कि बचाव कार्य में लगी टीमें उन लोगों तक पहुंच नहीं पा रही हैं। बचाव और राहत कार्य में बर्फबारी बाधा पैदा कर रही है।
कजाकिस्तान, रूस और मंगोलिया के बॉर्डर से सटा चीन का एक गांव हेमू है, जहां हर साल हजारों लोग घूमने फिरने के लिए आते हैं। बताया जा रहा है कि यहां के कुछ इलाकों में पिछले 10 दिनों से लगातार बर्फबारी हो रही है। इसकी वजह से अल्ताई के राजमार्ग पर कई हिमस्खलन हुए हैं, जिसमें पर्यटक फंसे हुए हैं। हालांकि, बर्फबारी रुकने पर कुछ लोगों को हेलीकॉप्टर से बाहर निकाला गया।
यह भी पढ़ें : Avalanche in Uttarakhand
Around 1,000 tourists remain stranded in a remote holiday village after avalanches hit China's northwestern Xinjiang region with meters-high snow and fickle weather impeding evacuation, state TV reported https://t.co/8tJAV2D8S6
---विज्ञापन---— Reuters (@Reuters) January 16, 2024
बर्फबारी की वजह से बचाव कार्य पड़ा ठप
चीन की मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, हेमू गांव में एक हजार से ज्यादा पर्यटक फंसे हुए हैं। मौसम खराब होने की वजह से उन लोगों तक जरूरत की चीजें जैसे आटा-दाल-चावल नहीं पहुंच पा रही हैं। इस गांव में फंसे पर्यटकों को निकालने के लिए मंगलवार को हेलीकॉप्टर तैयार था, लेकिन बर्फबारी के चलते बचाव अभियान ठप पड़ा है।
चट्टानों और पेड़ों की वजह से हो रहीं समस्याएं
इसे लेकर अल्ताई में राजमार्ग प्रबंधन के अफसरों का कहना है कि हिमस्खलन में फंसे लोगों को निकालने के लिए तेजी से राहत और बचाव कार्य चल रहा है। इस कार्य में 53 कर्मचारी जुटे हुए हैं। साथ ही बड़ी-बड़ी मशीनरी और उपकरणों का भी इस्तेमाल किया जा रहा है। बर्फबारी के साथ ही चट्टानों और पेड़ों ने भी बचाव अभियान को रोक रखा है।