---विज्ञापन---

दुनिया

Canada में एक और मंदिर को बनाया निशाना, दीवारों पर लिख दिए ‘खालिस्तानी स्लोगन’

कनाडा के ब्रिटिश कोलंबिया के सरी (Surrey) में लक्ष्मी नारायण मंदिर को निशाना बनाया गया। इस मंदिर पर खालिस्तानी स्लोगन लिख दिए गए हैं। हिंदू मंदिरों पर कनाडा में इस तरह के हमलों का सिलसिला लगातार जारी है।

Author Edited By : Shabnaz Updated: Apr 21, 2025 12:40
Canada temple attack

कनाडा में मंदिरों को लगातार निशाना बनाया जा रहा है। इसी कड़ी में एक बार फिर से ब्रिटिश कोलंबिया प्रांत में लक्ष्मी नारायण मंदिर पर भी हमला किया गया, जहां दीवार पर काले पेंट से खालिस्तान लिखा गया। खालिस्तान के समर्थन में नारे लिखे जाने का यह इकलौता मामला नहीं है। इसके अलावा, कनाडा के वैंकूवर में एक गुरुद्वारे में खालिस्तानियों ने तोड़फोड़ की। खालिस्तानी एजेंडे से अलग रखने वाले और इस गुरुद्वारे को चलाने वाली खालसा दीवान सोसाइटी का मानना है कि चंद लोगों का ग्रुप है, जो सिख धर्मावलंबियों को भी खालिस्तानी एजेंडे के लिए डरा धमका रहा है।

मंदिर को बनाया निशाना

मंदिर की दीवारों पर खालिस्तान समर्थन के नारे लिखे गए। इसको कनाडाई हिंदू चैंबर ऑफ कॉमर्स ने यह वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किया है। इसके साथ ही ओटावा नेपियन से कनाडाई सांसद चंद्र आर्य ने कनाडा में हिंदू और सिख समुदायों से अपील की, जिसमें कहा गया कि इसके लिए ठोस कदम उठाए जाएं, साथ ही धार्मिक स्थलों को नुकसान पहुंचाने की कई घटनाओं के बाद खालिस्तानी चरमपंथियों के खिलाफ सरकारी कार्रवाई की जाए। आपको बता दें कि इसी साल की शुरुआत में ग्रेटर टोरंटो में कृष्ण बृंदावन मंदिर पर भी हमला किया गया था।

---विज्ञापन---

ये भी पढ़ें: सावधान! फिर लौटेगी कोरोना महामारी; जापानी बाबा वेंगा की भविष्यवाणी पढ़कर आ जाएंगे टेंशन में


मंदिर पहले को लेकर भारतीय मूल के इस कनाडाई सांसद ने भी प्रतिक्रिया दी है। जिसमें उन्होंने लिखा कि ‘कई साल पहले शुरू हुए हिंदू मंदिरों पर हमले आज भी लगातार जारी हैं। उन्होंने इस हमले को लेकर कहा कि ‘मंदिर पर यह नारे खालिस्तानी चरमपंथ के बढ़ते प्रभाव को दिखाते हैं।

गुरुद्वारे में तोड़फोड़

कनाडा के वैंकूवर में भी एक गुरुद्वारे को खालिस्तानियों ने निशाना बनाया। इस दौरान, गुरुद्वारे में तोड़फोड़ की गई। यहां खालिस्तान समर्थक नारे और चिन्ह दीवारों पर बना दिए गए। वैंकूवर के इस खालसा दीवान सोसाइटी या KDS गुरुद्वारे (रॉस स्ट्रीट गुरुद्वारे) पर हमले की तस्वीरें भी सोशल मीडिया पर सामने आई हैं। गुरुद्वारे के पार्किंग प्लेस के पास की दीवार पर कई जगह पर स्प्रे-पेंट से खालिस्तान लिखा गया है।

ये भी पढ़ें: भूकंप के झटकों से कांपे भारत समेत 5 देश, रिक्टर स्केल पर 5 तक रही तीव्रता

First published on: Apr 21, 2025 12:40 PM

संबंधित खबरें