नई दिल्ली: @GovtofPakistan पाकिस्तान सरकार के ट्विटर हैंडल पर भारत में रोक लगा दी गई है। ट्विटर हैंडल पर जाने पर लिखा हुआ आ रहा है कि कानूनी मांग के जवाब में भारत में इस अकाउंट को रोक दिया गया है। बता दें दुनिया भर में हर दिन करोड़ों ट्वीट पोस्ट किए जाते हैं। ट्वीटर की पॉलिसी के अनुसार इन ट्वीट स्थानीय कानूनों को ध्यान में रखा जाता है और उपयोगकर्ता की अभिव्यक्ति का सम्मान का ध्यान रखा जाता है।
बता दें संयुक्त राज्य अमेरिका सहित कई देशों में ऐसे कानून हैं जो ट्वीट्स और या ट्विटर अकाउंट सामग्री पर लागू हो सकते हैं। अगर ट्विटर को किसी अधिकृत संस्था से वैध और उचित दायरे का अनुरोध प्राप्त होता है, तो समय-समय पर किसी विशेष देश में कुछ सामग्री तक पहुंच को रोक दिया जाता है। यही भारत में हुआ है। इससे पहले भी पाकिस्तान के कुछ ट्विटर हैंडल को भारत में ब्लॉक किया गया है। जिसके बाद पाकिस्तान बौखला गया था। पाकिस्तानी सरकार ने इसका विरोध भी किया था।
अभी पढ़ें – दुनिया से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें
---विज्ञापन---
Click Here – News 24 APP अभी download करें
---विज्ञापन---
HISTORY