ऑस्ट्रेलिया के बॉन्डी बीच पर हुए आतंकी हमले ने पूरी दुनिया को झगझोर कर रख दिया है. यहूदियों को निशाना बनाए जाने के बाद ऑस्ट्रेलिया में बड़े स्तर पर आंतकियों की तलाश की जा रही है. इसी क्रम में गुरुवार को ऑस्ट्रेलियाई पुलिस ने समय रहते बॉन्डी बीच जैसे एक और आतंकी हमले की साजिश को विफल कर दिया. गुरुवार की शाम को संभावित हिंसक घटना की खुफिया जानकारी मिलने के बाद न्यू साउथ वेल्स पुलिस ने सात संदिग्धों को गिरफ्तार किया.
न्यू साउथ वेल्स पुलिस के अनुसार, खुफिया एजेंसियों को गुरुवार शाम बॉन्डी बीच एरिया में हमले की योजना की पुख्ता जानकारी मिली. ऑपरेशन के दौरान वाहनों की तलाशी ली गई, जिसमें हथियार और विस्फोटक सामग्री बरामद हुई. गिरफ्तार संदिग्धों में ज्यादातर मेलबर्न और सिडनी के निवासी शामिल हैं, जो कट्टरपंथी इस्लामिक समूहों से जुड़े बताए जा रहे हैं.
तलाशी के दौरान पकड़े गए संदिग्ध
न्यू साउथ वेल्स पुलिस के मुताबिक, यह ऑपरेशन उस इनपुट के बाद शुरू किया गया, जिसमें संकेत मिले थे कि किसी हिंसक हमले की योजना बनाई जा रही है. इसी सुराग के आधार पर पुलिस ने दो गाड़ियों को इंटरसेप्ट किया और उन्हें सड़क पर रोककर तलाशी ली. हालांकि जांच एजेंसियों ने फिलहाल साफ किया है कि इस कार्रवाई का बॉन्डाई बीच के आतंकवादी हमले की मौजूदा जांच से सीधा संबंध अभी तक सामने नहीं आया है, इसलिए दोनों मामलों को आधिकारिक रूप से अलग–अलग देखा जा रहा है.
सामने आए वीडियो में देखा जा सकता है कि पुरुष सड़क पर बैठे हैं, जबकि कमांडो जैसी वर्दी पहने जवान चारों ओर घेरा बनाकर खड़े थे. संदिग्धों को बंदूक की नोक पर जमीन पर बिठाकर हथकड़ी लगाई गई और एक–एक कर उनकी तलाशी ली गई.
यह भी पढ़ें: Baba Vanga predictions 2026: डराती क्यों हैं बाबा वेंगा की भविष्यवाणियां? गहराएगा पैसे-पैसे का संकट










