---विज्ञापन---

दुनिया

Bus Accident: भयानक हादसे में 37 लोगों की मौत, 39 घायल; बोलीविया में 2 बसें आपस में टकराईं

Bolivia Bus Accident: बोलीविया में 2 बसें आपस में टकरा गईं। हादसे में 37 लोगों की मौत हो गई है और करीब 40 लोग घायल हुए हैं। टक्कर लगने के बाद एक बस बुरी तरह पलट गई थी। आइए जानते हैं कि हादसा कब और कहां हुआ?

Author Edited By : Khushbu Goyal Updated: Mar 2, 2025 07:40
Bolivia Bus Accident
Bolivia Bus Accident

Bolivia 2 Bus Collision: साउथ बोलीविया में हाईवे पर हुए सड़क हादसे में 37 लोगों की मौत हो गई है। करीब 40 लोग घायल हुए हैं। हादसा 2 बसों के आपस में टकराने से हुआ। हादसा बैलेंस बिगड़ने के कारण हुआ, जिस वजह से एक बस डिवाइडर तोड़कर दूसरी लेन मे आ गई और दूसरी बस से भिड़ गई। हादसे में मारे गए लोगों में 2 बच्चे भी शामिल हैं।

पुलिस कमांडर विल्सन फ्लोरेस ने हादसे की पुष्टि की और बताया कि एक बस के ड्राइवर की हालत नाजुक है और दूसरी बस के ड्राइवर की हालत अब स्थिर है। घायल लोग भी खतरे से बाहर हैं। शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया गया है। हादसे का केस दर्ज कर करके टक्कर होने के सही कारणों की तलाश जारी है।

---विज्ञापन---

यह भी पढ़ें:Agra Accident: भीषण हादसे में 5 की मौत, आपस में भिड़ीं बाइक और बुलेट, शादी के जश्न से लौट रहे थे

ड्राइवरों के अल्कोहल टेस्ट की रिपोर्ट का इंतजार

इंडियन एक्सप्रेस की रिपोर्ट के अनुसार, पुलिस कमांडर विल्सन फ्लोरेस ने बताया कि हादसा हाईवे पर उयूनी ओर कोलचानी के बीच हुआ। उयूनी से लगभग 5 किलोमीटर दूर हुए हादसे का शिकार हुई एक बस ओरुरो शहर जा रही थी, जहां लैटिन अमेरिका के सबसे बड़े त्योहारों में से एक प्रसिद्ध ओरुरो कार्निवल चल रहा था।

---विज्ञापन---

इसी कार्निवल में शिरकत करने के लिए लोग जा रहे थे कि हादसे का शिकार हो गए। इस कार्निवल में हजारों लोग हिस्सा लेते हैं। पुलिस अधिकारी दोनों ड्राइवरों के अल्कोहल टेस्ट की रिपोर्ट आने का इंतजार कर रहे हैं। अगर रिपोर्ट पॉजिटिव आई तो ड्राइवरों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी। उन्हें कड़ी सजा दी जाएगी।

यह भी पढ़ें:Agra Accident: एक चूक ने छीनी 4 जिंदगियां! कब हुआ महाकुंभ से लौट रहे श्रद्धालुओं का एक्सीडेंट?

पिछले 2 महीने में हो चुके 2 बड़े हादसे

बोलिवियाई मीडिया में प्रसारित तस्वीरों में एक बस का मलबा दिख रहा है, जिसका बाहरी हिस्सा फटा हुआ है और सामान सड़क के किनारे बिखरा हुआ है। आपातकालीन टीमों ने दोनों वाहनों को जब्त किया। घायलों को ओरुरो और पोटोसी के अस्पतालों में भर्ती कराया गया है। मृतकों की पहचान अभी तक नहीं हो पाई है तथा घायलों की स्थिति अभी भी स्पष्ट नहीं है।

बोलीविया के पहाड़ी पोटोसी क्षेत्र में अकसर हादसे होते हैं। पिछले महीने ही पोटोसी और ओरुरो के बीच एक बस लगभग 800 मीटर गहरी खाई में गिर गई थी। हादसे में 30 से अधिक लोगों की मौत हो गई थी। जनवरी में इसी तरह की एक त्रासदी में 19 लोगों की जान चली गई थी।

HISTORY

Edited By

Khushbu Goyal

First published on: Mar 02, 2025 07:05 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें