---विज्ञापन---

दुनिया

बिलावल भुट्टो की भारत को गीदड़ भभकी, बोला- सिंधु नदी पर बांध बनाया तो युद्ध होगा

पाकिस्तान के पूर्व विदेश मंत्री बिलावल भुट्टो ने भारत को धमकी दी है कि पाकिस्तानियों के पास पंजाब की 6 नदियों पर कब्जा करने की ताकत है। अगर दोबारा युद्ध होता है तो सभी पाकिस्तानी एकजुट होकर भारत से लड़ने का भी मादा रखते हैं।

Author Written By: News24 हिंदी Author Edited By : Md Junaid Akhtar Updated: Aug 11, 2025 23:21
Bilawal bhutto, Pakistan, India News, Sindhu River, Dam, former pakistan foreign minister, Threat, बिलावल भुट्टो, पाकिस्तान, भारत समाचार, सिंधु नदी, बांध, पाकिस्तानी पूर्व विदेश मंत्री, ख़तरा
पाकिस्तानी पूर्व विदेश मंत्री बिलावल भुट्टो

पाकिस्तान के पूर्व विदेश मंत्री बिलावल भुट्टो ने इस बार असीम मुनीर से मिलता-जुलता बयान दिया है। बिलावल ने भारत को गीदड़ भभकी देते हुए कहा कि अगर भारत सिंधु नदी पर बांध बनाने की कोशिश करता है तो उसे युद्ध करना होगा। बांध बनाने का फैसला युद्ध के बाद ही होगा।

पंजाब की 6 नदियों पर कब्जा करने की ताकत

पाकिस्तान के पूर्व विदेश मंत्री बिलावल भुट्टो ने भारत को धमकी दी है कि पाकिस्तानियों के पास पंजाब की 6 नदियों पर कब्जा करने की ताकत है। अगर दोबारा युद्ध होता है तो सभी पाकिस्तानी एकजुट होकर भारत से लड़ने का भी मादा रखते हैं। बिलावल ने कहा कि अगर भारत सिंधु नदी पर बांध बनाने की कोशिश करता है तो उसे युद्ध के लिए तैयार रहना होगा। बांध का फैसला युद्ध के बाद ही होगा।

ये भी पढ़ें: ‘ये मेरी वसीयत और आखिरी पैगाम…’ गाजा में मारे गए अनस जमाल का खत हुआ वायरल

---विज्ञापन---

पाक आर्मी चीफ भी दे चुके हैं धमकी

भारत को सोमवार सुबह पाकिस्तान आर्मी चीफ असीम मुनीर ने भी धमकी दी थी। असीम मुनीर ने अमेरिका में बैठकर भारत को परमाणु हमले की गीदड़ भभकी दी थी। ऐसा पहली बार नहीं जब मुनीर ने इस तरह की धमकी दी हो। इससे पहले भी मुनीर भारत को परमाणु हमले की धमकी दे चुका है। पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ भी इसी तरह की गीदड़ भभकी दे चुके हैं।

ये भी पढ़ें: ‘परमाणु की धमकी पाकिस्तान की पुरानी आदत’, भारत बोला- गलत हरकत करने पर मिलेगा करारा जवाब

भारत दे चुका है जवाब

विदेश मंत्रालय सोमवार को पाक आर्मी चीफ द्वारा परमाणु हमले की धमकी को लेकर करारा जवाब दे चुका है। विदेश मंत्रालय का कहना है कि इस तरह की गीदड़ भभकी से भारत झुकने वाला नहीं है। भारत युद्ध के लिए हमेशा तैयार रहता है। समय आने पर करारा जवाब देना भी जानता है। विदेश मंत्रालय ने कहा था कि अमेरिका में बैठकर इस तरह की बयानबाजी का ट्रंप सरकार को संज्ञान लेना चाहिए।

ये भी पढ़ें: Asim Munir: भारत की खिल्ली उड़ाने पर खुद ट्रोल हुए असीम मुनीर, पाकिस्तान को डंप ट्रक बता बुरे फंसे

First published on: Aug 11, 2025 10:19 PM

संबंधित खबरें